scorecardresearch
 

यूक्रेन को 10 बिलियन डॉलर की मदद देगा अमेरिका, रूस के खिलाफ युद्ध में मिलेगी मजबूती

भारत में 24 और 25 फरवरी को पहली G20 की बैठक होने जा रही है. इस बैठक में कई देशों के वित्त मंत्री और सेंट्रल बैंक गवर्नर्स (एफएमसीबीजी) शामिल होंगे. ऐसे में अमेरिका की ट्रेजरी सेक्रेटरी जेनेट येलेन भी भारत पहुंचीं. इससे पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान येलेन ने यूक्रेन को अतिरिक्त $10 बिलियन की आर्थिक सहायता देने की बात कही है.

Advertisement
X
यूक्रेन को 10 बिलियन डॉलर की मदद देगा अमेरिका
यूक्रेन को 10 बिलियन डॉलर की मदद देगा अमेरिका

संयुक्त राज्य अमेरिका की ट्रेजरी सेक्रेटरी जेनेट येलेन ने युद्ध ग्रस्त यूक्रेन को आर्थिक मदद देने की बात कही है. उन्होंने कहा कि संयुक्त राज्य अमेरिका यूक्रेन के लिए अतिरिक्त $10 बिलियन की आर्थिक सहायता के लिए तैयार है.

Advertisement

येलेन ने कहा कि आने वाले महीनों में हम यूक्रेन को अतिरिक्त आर्थिक सहायता के रूप में लगभग 10 बिलियन डॉलर प्रदान करने की उम्मीद करते हैं. 

यूक्रेन को अमेरिका का समर्थन

इसके अलावा जेनेट येलेन ने गुरुवार को यह भी कहा कि अमेरिका रूस के खिलाफ प्रतिबंधों को मजबूत करना चाहता है और यूक्रेन के खिलाफ अपने युद्ध और वैश्विक अर्थव्यवस्था पर इसके प्रभाव की कड़ी निंदा देखना चाहता है. G20 की अहम बैठक में हिस्सा लेने पहुंचीं येलेन ने युद्ध से तबाह यूक्रेन को अतिरिक्त समर्थन देने पर भी जोर दिया.

छोटे देशों को हो रहा नुकसान

उन्होंने कहा, 'मेरा मानना ​​​​है कि चर्चा अभी जारी है, निश्चित रूप से हम युद्ध की कड़ी निंदा देखना चाहेंगे. इसका प्रभाव यूक्रेन और वैश्विक आर्थिक दृष्टिकोण पर पड़ा है, यह सबसे महत्वपूर्ण कारकों में से एक है जो विकास को कम कर रहा है और विशेष रूप से कम आय वाले देशों के लिए बहुत नकारात्मक प्रभाव पैदा कर रहा है.' साथ ही येलेन ने इस बात पर भी जोर दिया कि आईएमएफ यूक्रेन को कर्ज देने के लिए एक समझौते पर बातचीत करे.

Advertisement

भारत में G20 की पहली बैठक

यह बातें येलेन ने 24 और 25 फरवरी को होने वाली भारतीय अध्यक्षता के तहत पहली G20 की बैठक से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहीं. इस बैठक में कई देशों के वित्त मंत्री और सेंट्रल बैंक गवर्नर्स (एफएमसीबीजी) शामिल होंगे. 

G20 की बैठक से पहले उन्होंने युद्ध को लेकर अपना और अमेरिका का नजरिया दुनिया के सामने रखा. येलेन ने कहा कि रूस का रवैया अंतरराष्ट्रीय कानून का स्पष्ट उल्लंघन और बेबजह की दुश्मनी है.

Advertisement
Advertisement