scorecardresearch
 

अमेरिका से आएगी 'वोट फॉर मोदी' की कॉल, जोरों पर 'मिशन 2014-बीजेपी 272प्लस'

अगर आपके पास अमेरिका से बीजेपी के पीएम पद के उम्‍मीदवार नरेंद्र मोदी को वोट देने के लिए कॉल आए तो चौंकिएगा मत.क्‍यों‍कि अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा की चुनावी प्रचार रणनीति से प्रभावित होकर ओवरसीज फ्रेंड्स ऑफ बीजेपी (ओएफबीजेपी) ने भारतीय-अमेरिकी स्वंयसेवकों का एक दल तैयार करने का फैसला किया है. यह दल भारत में अपने दोस्तों और परिजनों को कॉल कर अगले लोकसभा चुनाव में नरेंद्र मोदी के लिए उनका समर्थन मांगेगा.

Advertisement
X

अगर आपके पास अमेरिका से बीजेपी के पीएम पद के उम्‍मीदवार नरेंद्र मोदी को वोट देने के लिए कॉल आए तो चौंकिएगा मत. क्‍यों‍कि अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा की चुनावी प्रचार रणनीति से प्रभावित होकर ओवरसीज फ्रेंड्स ऑफ बीजेपी (ओएफबीजेपी) ने भारतीय-अमेरिकी स्वंयसेवकों का एक दल तैयार करने का फैसला किया है. यह दल भारत में अपने दोस्तों और परिजनों को कॉल कर अगले लोकसभा चुनाव में नरेंद्र मोदी के लिए उनका समर्थन मांगेगा.

Advertisement

ओएफबीजेपी के अध्यक्ष चंद्रकांत पटेल ने बताया कि हर एक स्वंयसेवक से कम से कम 200 कॉल करने की उम्मीद है. उन्होंने कहा, अमेरिका में 'मिशन 2014-बीजेपी 272प्लस' के लिए काम करने के लिए हजारों स्वंयसेवक तैयार हो रहे हैं. इनमें से कई लोग बीजेपी के प्रचार के लिए भारत जाएंगे.

इस अभियान का उद्देश्य इस साल होने वाले लोकसभा चुनाव में बीजेपी की जीत में मदद करना और मोदी को अगला प्रधानमंत्री बनाना है. ओएफबीजेपी सोशल मीडिया, शोध एवं विश्लेषण, आईटी एवं वेब, युवा एवं महिला कल्याण जैसे क्षेत्रों में काम करने के लिए कई समितियों का गठन करेगी. इन समितियों में कई प्रतिष्ठित भारतीय-अमेरिकी शामिल होंगे.

Advertisement
Advertisement