पाकिस्तान स्थित अमेरिकी ब्लॉगर सिंथिया डी रिची ने पाकिस्तान के पूर्व मंत्री रहमान मलिक पर रेप का आरोप लगाया है. साथ ही उन्होंने 2011 में पूर्व प्रधानमंत्री यूसुफ रज़ा गिलानी और एक अन्य पूर्व मंत्री पर बदसलूकी का आरोप लगाया है. लेकिन यूसुफ रज़ा गिलानी ने सिंथिया डी रिची के आरोपों को खारिज किया है.
पाकिस्तान के पूर्व पीएम यूसुफ रज़ा गिलानी ने कहा कि वह इस तरह के आरोप पर प्रतिक्रिया देने के बारे में विचार कर रहे हैं क्योंकि यह अपमानजनक है. एआरवाई न्यूज चैनल से बातचीत के दौरान गिलानी ने सवाल किया कि जब बदसलूकी हो रही थी तो रिची प्रेसिडेंसी में क्या कर रही थीं और पाकिस्तान में क्यों रह रही थीं.
यूसुफ रज़ा गिलानी ने आरोप लगाया कि वह राजनेताओं को बदनाम करने के लिए पाकिस्तान आई हैं. वह उस मुहिम का हिस्सा हैं, जिसके तहत पाकिस्तानी राजनेताओं को बदनाम करने का अभियान चलाया जा रहा है. गिलानी ने कहा कि उन्हें (सिंथिया डी रिची) राजनेताओं को बदनाम करने का अधिकार किसने दिया है. गिलानी का कहना था कि रिची इसलिए उनके साथ बदतमीजी कर रही हैं क्योंकि उनके दो बेटों ने दिवंगत बेनजीर अली भुट्टो के खिलाफ ट्वीट करने को लेकर मानहानि का मुकदमा दायर किया है.
ये भी पढ़ें-महान शायर इकबाल के नाम पर फंस गए इमरान खान, बाद में गलती सुधारी
बहरहाल, अपने फेसबुक पेज पर पोस्ट एक वीडियो में सिंथिया डी रिची ने पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (PPP) के तीन शीर्ष नेताओं पर आरोप लगाया है. रिची का आरोप है, 'पाकिस्तान के पूर्व गृह मंत्री रहमान मलिक ने 2011 में मेरा रेप किया. यह सही है. मैं इसे फिर से दोहरा रही हूं. उस समय के गृह मंत्री रहमान मलिक ने मेरा रेप किया.'
रिची ने यह भी कहा कि गिलानी और पूर्व स्वास्थ्य मंत्री मखदूम शहाबुद्दीन ने उनके साथ बदसलूकी की. जबकि पूर्व प्रधानमंत्री इस्लामाबाद में "राष्ट्रपति भवन" में ठहरे हुए थे.
बता दें कि पीपीपी की दिवंगत नेता बेनजीर अली भुट्टो के खिलाफ रिची के 28 मई के ट्वीट के बाद तनाव बढ़ गया है. पीपीपी नेताओं और रिची के बीच रिश्ते बिगड़ गए हैं. पीपीपी के नेताओं ने रिची के ट्वीट को अपमानजनक बताया और उनके खिलाफ मामला दर्ज कराया है.
ये भी पढ़ें-अमेरिकी महिला का आरोप- PAK के पूर्व गृह मंत्री ने किया था उसका रेप
बहरहाल, सिंथिया का दावा है कि उनके साथ रेप की घटना साल 2011 में हुई थी. सिंथिया ने पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री यूसुफ रजा गिलानी और तत्कालीन स्वास्थ्य मंत्री मखदूम शहाबुद्दीन पर भी शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित करने का आरोप लगाया, जब वो राष्ट्रपति भवन में रुकी थीं.
सिंथिया ने कहा है कि यह घटना रहमानी के घर पर हुई थी. अमेरिकी महिला ने दावा किया है कि तब वह रहमानी से मिलने उनके घर गई थीं. जहां उन्हें फूल और ड्रिंक दिया गया था. उन्हें लगा था कि यह मीटिंग उनके वीजा को लेकर है. तब वह चुप क्यों रहीं, यह बताते हुए सिंथिया ने कहा कि पीपीपी की सरकार थी और वे मेरी सहायता नहीं करते.
अमेरिकी महिला ने यह भी दावा किया है कि तब उसने अमेरिकी दूतावास में भी किसी को अपने साथ हुई इस घटना के बारे में बताया था. लेकिन वैसी प्रतिक्रिया नहीं मिली, जैसी मिलनी चाहिए थी. हाल में भी अपने परिवार पर हमला किए जाने का आरोप लगाते हुए सिंथिया ने कहा है कि वो किसी भी आरोपी का सामना करने के लिए तैयार हैं.