जाने माने शेफ एंथनी बोर्डेन का शुक्रवार को निधन हो गया. बोर्डेन फ्रांस में एक होटल के कमरे में मृत पाए गए. 61 वर्षीय बोर्डेन की मौत की असली वजह सामने नहीं आई हैं. पुलिस इस मामले को सुसाइड के तौर पर देख रही है.
सीएनएन सीरिज ‘ पाट्र्स अननोन ’ के लिए जाने जाने वाले बोर्डेन कार्यक्रम के नये सीजन की शूटिंग के लिए फ्रांस के स्ट्रासबर्ग में थे. सीएनएन ने एक बयान में कहा कि हम बेहद दुख के साथ अपने दोस्त एवं सहकर्मी एंथनी बोर्डेन की मौत की पुष्टि कर सकते हैं. बोर्डेन अपनी बेस्ट सेलिंग किताब ‘ किचेन कान्फिडेंशियल : एडवेंचर्स इन दि कुलिनरी अंडरबेली ’ से लोकप्रिय हुए थे.
इसके बाद वह टीवी पर कई कार्यक्रमों में नजर आए. उन्हें दो ऐमी अवार्ड्स जीते थे. दुनिया भर की मशहूर हस्तियों ने उनकी मौत पर शोक जताया.
सेलीब्रिटी शेफ गॉर्डन रामजे ने ट्विटर पर लिखा कि एंथनी बोर्डेन की मौत से स्तब्ध एवं दुखी हूं. उन्होंने अपने खाने के जरिये बहुत सारे लोगों को संस्कृतियां एवं शहरों के बारे में जानने के लिए प्रेरित किया था.
Stunned and saddened by the loss of Anthony Bourdain. He brought the world into our homes and inspired so many people to explore cultures and cities through their food. Remember that help is a phone call away US:1-800-273-TALK UK: 116 123
— Gordon Ramsay (@GordonRamsay) June 8, 2018
पत्रकार , टीवी प्रस्तोता एवं लेखिका टीना ब्राउन ने कहा कि जीवंत , शानदार एंथनी बोर्डेन की मौत से स्तब्ध एवं दुखी हूं जिन्होंने अमेरिका को इतनी सारी संस्कृति , खुशी एवं समझ से वाकिफ कराया था.
Stunned & horrified by death of vibrant, brilliant Anthony Bourdain who opened America's eyes to worlds unknown with so much culture, joy and understanding.
— Tina Brown (@TinaBrownLM) June 8, 2018
बॉलीवुड एक्ट्रेस पूजा भट्ट ने कहा कि एंथनी बोर्डेन की मौत से बहुत दुखी हूं.हमें लोगों को समय देना चाहिए. उन्हें ज्यादा सुने , ज्यादा प्यार करें. जिंदगी छोटी सी है.
पत्रकार और खानपान पर लिखने वाले विशेषज्ञ वीर सांघवी ने ट्वीट किया कि ईश्वर एंथनी बोर्डेन की आत्मा को शांति दे. उन्होंने ‘ किचन कान्फिडेंशियल ’ के साथ खानसामों की छवि बदल दी. खानपान की दुनिया को एक बड़ी क्षति पहुंची है. लेकिन उनकी विरासत जिंदा रहेगीShattered to hear that Anthony Bourdain is no more...don’t take people in your life for granted. Listen more.. love more.. it’s a short existence. Somehow RIP doesn’t quite cut it this time round. Hope he continues to be the fire-starter he was wherever in the Universe he is 🙏
— Pooja Bhatt (@PoojaB1972) June 8, 2018
RIP Anthony Bpurdain who transformed the image of chefs with Kitchen Confidential and then re-invented the food show on TV. A great loss to the food world . But his legacy lives on pic.twitter.com/S1b1d4Hdnu
— vir sanghvi (@virsanghvi) June 8, 2018