scorecardresearch
 

बॉर्डर पर दीवार के लिए मैक्स‍िकन आयात पर 20% टैक्स लगाएंगे ट्रंप

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाडल ट्रंप ने चुनाव के दौरान मैक्सिको की सीमा पर दो हजार मील लंबी दीवार बनाने का वादा किया था. अब इस वादे को पूरा करते हुए उन्होंने इसके आदेश पर हस्ताक्षर कर दिए हैं. साथ ही डोनाल्ड ट्रंप ने मैक्स‍िको से आने वाली वस्तुओं पर कर बढ़ाने की बात भी कही है. जानिये क्या है पूरी खबर...

Advertisement
X
डोनाल्ड ट्रंप
डोनाल्ड ट्रंप

अमेरिका और मैक्स‍िको की सीमा पर दीवार को लेकर दोनों देशों के बीच तनाव बढ़ता जा रहा है. अपने चुनावी वादे को पूरा करते हुए जहां एक ओर डोनाल्ड ट्रंप ने मैक्स‍िको सीमा पर दो हजार मील लंबी दीवार बनाने के आदेश पर हस्ताक्षर कर दिया है, वहीं दूसरी ओर मैक्स‍िको के राष्ट्रपति एनरिके पेना नीटो ने कहा है कि मैक्स‍िको दीवार बनाने में यकीन नहीं रखता.

Advertisement

राष्ट्रपति बनते ही एक्शन में ट्रंप, दिया मेक्सिको से लगी सीमा पर दीवार निर्माण का आदेश

खबर है कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप उन सभी देशों के आयात पर 20 फीसदी का टैक्स लगा सकते हैं, जिसके साथ व्यापार में घाटा हो रहा है. ट्रंप इसकी शुरुआत मैक्स‍िको से करना चाहते हैं. मैक्सि‍कन आयात पर टैक्स से जुटे फंड को बॉर्डर वॉल तैयार करने के लिए इस्तेमाल किया जाएगा.

जबकि मैक्सिको राष्ट्रपति एनरिके पेना नीटो ने कहा है कि मैक्सिको किसी भी दीवार के लिए कोई भुगतान नहीं करेगा.

आज रात 11.30 बजे पीएम मोदी से बात करेंगे अमेरिका के नए प्रेसिडेंट डोनाल्ड ट्रंप

ट्रंप का मानना है कि दीवार बनने के बाद मैक्सिको से अमेरिका आने वाले लोगों और नशीली दवाओं को रोका जा सकेगा. एबीसी न्यूज चैनल के साथ बातचीत में ट्रंप ने कहा कि इस पर आने वाले सौ फीसदी खर्च की भरपाई मैक्सिको करेगा.

Advertisement

रिफ्यूजियों पर बैन लगाएंगे ट्रंप, आज साइन कर सकते हैं एक्जीक्यूटिव ऑर्डर

हालांकि, इस दीवार पर आने वाले अरबों डॉलर के खर्च के लिए ट्रंप को अभी अमेरिकी संसद की मंजूरी लेनी पड़ेगी.

Advertisement
Advertisement