scorecardresearch
 

पिट्सबर्ग सिनेगॉग पहुंचे ट्रंप, विरोध कर रहे लोगों ने कहा- 'प्रेजिडेंट हेट'

ट्रंप पिट्सबर्ग के उस सिनेगॉग में पहुंचे जहां हाल ही में यहूदियों के खिलाफ हमले में 11 लोगों की हत्या कर दी गई थी. वहां उनका विरोध हुआ.

Advertisement
X
अपनी पत्नी के साथ ट्रंप
अपनी पत्नी के साथ ट्रंप

Advertisement

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप मंगलवार को पिट्सबर्ग के उस सिनेगॉग में पहुंचे जहां हाल ही में यहूदियों के खिलाफ हमले में 11 लोगों की हत्या कर दी गई थी. इस दौरान घटनास्थल पर मौजूद 1,000 से ज्यादा प्रदर्शनकारियों ने ट्रंप के खिलाफ नारेबाजी की और साफ संदेश दिया कि राष्ट्रपति का वहां स्वागत नहीं है.

प्रदर्शन में शामिल लोगों के हाथों में तख्तियां थीं जिनपर लिखा था, 'प्रेसिडेंट हेट, लीव आवर स्टेट', 'ट्रंप, अब व्हाइट हाउस का राष्ट्रवाद छोड़ें'. बता दें कि प्रदर्शनकारी 'ट्री ऑफ लाइफ' सिनेगॉग के पास जमा हुए, जहां बीते शनिवार को गोलीबारी हुई थी. ट्रंप अपनी पत्नी मेलानिया, बेटी इवांका और दामाद जेरेड कुश्नर के साथ यहां पहुंचे थे. कुश्नर यहूदी हैं.

बता दें कि पिट्सबर्ग के स्किवरेल हिल में स्थित ट्री ऑफ लाइफ सिनेगॉग में शनिवार को हुए हमले में 11 लोग मारे गए थे. पुलिस ने हमलावर रॉबर्ट बोवर्स (46) को गिरफ्तार कर लिया था. हमलावर ने पूछताछ में साफ-साफ कहा था कि वह सिर्फ यहूदियों को मारना चाहता था.

Advertisement

Advertisement
Advertisement