अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने गुरुवार को फर्स्ट लेडी जिल बाइडेन के साथ राष्ट्रपति के आधिकारिक आवास White House में एंट्री की. इस दौरान सेना के बैंड ने दोनों के लिए स्वागत धुन बजाई.
मास्क पहनकर पहुंचे बाइडेन दंपत्ति
जो बाइडेन और उनकी पत्नी जिल बाइडेन ने White House में मास्क पहनकर प्रवेश किया. इस दौरान जो बाइडन काले रंग के ओवरकोट में नजर आए, जबकि फर्स्ट लेडी जिल बाइडेन ओशियन ब्लू कलर के ड्रेस में दिखीं. दोनों ने मैचिंग मैप पहने हुए थे.
#WATCH I Washington D.C: United States President Joe Biden and First Lady Jill Biden arrive at the White House. pic.twitter.com/5YxA0Wvqzt
— ANI (@ANI) January 20, 2021
देखें आजतक Live TV
मास्क पहनने को बताया देशभक्ति
अमेरिकी राष्ट्रपति के आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर कहा गया है कि जो बाइडेन ने मास्क पहनना अनिवार्य बनाने के लिए एक एक्जीक्यूटिव ऑर्डर पर हस्ताक्षर किए हैं. उन्होंने मास्क पहनने को देशभक्ति बताया और अमेरिका वासियों से मास्क पहनने की अपील की.
Wearing masks isn't a partisan issue — it's a patriotic act that can save countless lives. That's why I signed an executive order today issuing a mask mandate on federal property. It's time to mask up, America.
— President Biden (@POTUS) January 21, 2021
रेड कारपेट से किया अभिवादन
White House पहुंचने पर जो बाइडेन और जिल बाइडेन का स्वागत रेड कारपेट से हुआ. दोनों ने वहीं पर खड़े होकर दुनिया का अभिवादन किया.
कहा ‘यह आगे बढ़ने का समय’
अमेरिकी राष्ट्रपति के आधिकारिक ट्विटर पर एक वीडियो संदेश भी जारी किया गया है. इसमें अमेरिका के लोगों से कहा गया है कि ‘यह आगे बढ़ने का समय है’.
The time to move forward is now. pic.twitter.com/IrUUu0bxGO
— President Biden (@POTUS) January 20, 2021
ये भी पढ़ें
- बाइडेन की टीम इंडिया, भारतीय मूल के वो दिग्गज जो हैं Biden-Harris कैबिनेट का हिस्सा
- बाइडेन ने नस्लभेद और राजनीतिक हिंसा पर किया प्रहार, बोले- मैं सभी अमेरिकियों का राष्ट्रपति