scorecardresearch
 

Ukraine Russia War: बाइडेन फिर बोले- हम यूक्रेन के साथ, रूस और बेलारूस से लगे NATO देशों की सीमा पर बढ़ाएंगे फोर्स

Ukraine Russia War: जो बाइडेन ने प्रेस कांफ्रेंस कर एक बार फिर यूक्रेन के लिए अमेरिका के सपोर्ट को दोहराया है. बाइडेन ने रूस की आलोचना करते हुए कहा कि रूस एक आक्रमणकारी देश है और अमेरिका उसके हमले के खिलाफ यूक्रेन की हर संभव मदद करेगा.

Advertisement
X
जो बाइडेन (File Photo)
जो बाइडेन (File Photo)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • बाइडेन ने दोहराया- यूक्रेन में सेना नहीं भेजेगा अमेरिका
  • NATO देशों की सुरक्षा के लिए भेजे जाएंगे अतिरिक्त अमेरिकी सैनिक

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने यूक्रेन के लिए अमेरिका के सपोर्ट को फिर दोहराया है. उन्होंने कहा कि रूस के आक्रमण की कीमत यूक्रेन के लोग हर रोज अपनी जान देकर चुका रहे हैं. दुनिया को यूक्रेन की मदद के लिए आगे आना होगा. अमेरिका यूक्रेन की खुलकर मदद करेगा. यूक्रेन को हथियार देने के साथ-साथ आर्थिक मोर्चे पर भी मदद करनी होगी. 

Advertisement

जो बाइडेन ने बुधवार रात वाइट हाउस में मीडिया को संबोधित करते हुए कहा, 'मैंने पहले भी कहा है कि अमेरिका अपने सैनिकों को यूक्रेन में जंग लड़ने के लिए नहीं भेजेगा. लेकिन हम रूस के आक्रमण के खिलाफ यूक्रेन की हर संभव मदद करेंगे.' बाइडेन ने आगे कहा कि अमेरिका रूस के खिलाफ जंग में नहीं छेड़ रहा है, बल्कि हम तो रूसी आक्रमण झेल रहे यूक्रेन की मदद कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि अमेरिका ने रूस पर कड़े आर्थिक प्रतिबंध लगाए हैं. यूएस NATO देशों की सुरक्षा के लिए तत्पर है. रूस और बेलारूस से लगे NATO देशों की सीमाओं पर अमेरिकी और सैनिक भेजेगा. 

अमेरिका के किसानों से प्रोडक्शन बढ़ाने की अपील

जो बाइडेन ने यूक्रेन में नजर आए भयावह दृश्यों का भी जिक्र किया. उन्होंने कहा कि रूस एक आक्रमणाकारी देश है. हमने यूक्रेन में ऐसे कई सीन देखें हैं, जो वॉर क्राइम की गवाही देते हैं. पिछले 2 महीने से रूस लगातार यूक्रेन पर हमले कर रहा है. बाइडेन ने यूक्रेन की कृषि व्यवस्था पर बात करते हुए कहा कि यूक्रेन दुनिया का एक बड़ा एग्रीकल्चर एक्सपोर्टर है. लेकिन युद्ध के हालात ने वहां के हालात बदल दिए हैं. बाइडेन ने अपने संबोधन में अमेरिका के किसानों से गेहूं सहित दूसरी फसलों का प्रोडक्शन बढ़ाने की अपील की.

Advertisement

अगले महीने PM मोदी से होगी बाइडेन की मुलाकात

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन अगले महीने टोक्यो में भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करने वाले हैं. व्हाइट हाउस ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि बाइडेन अगले महीने दक्षिण कोरिया और जापान की यात्रा करेंगे और टोक्यो में क्वाड शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे. इसी दौरान बाइडेन भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी मुलाकात करेंगे. व्हाइट हाउस के मुताबिक, बाइडेन की दक्षिण कोरिया और जापान की यात्रा 20 से 24 मई के लिए निर्धारित की गई है.

Advertisement
Advertisement