हमास के हमले के बाद इजरायल जवाबी कार्रवाई में गाजा पट्टी पर लगातार अटैक कर रहा है. इजरायली सेना ने गाजा पट्टी को तीनों ओर से घेर लिया है और जमीनी आक्रमण के आदेश का इंतजार कर रही है. हमास के खिलाफ युद्ध में अमेरिका लगातार इजरायल का साथ रहा है. अमेरिका की ओर से बार-बार कहा जा रहा है कि इजरायल को अपनी रक्षा करने का पूरा अधिकार है. इस बीच अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कहा है कि वह जियोनिस्ट हैं.
अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने अपनी इजरायल की यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू और उनकी वॉर कैबिनेट से मुलाकात की थी. इस दौरान बाइडेन ने कहा, मुझे नहीं लगता कि आपको जियोनिस्ट होने के लिए यहूदी होना चाहिए और मैं एक जियोनिस्ट हूं.
इजरायल ने रात भर किए साउथ गाजा पर हमले, फिलिस्तीनी मीडिया का दावा- 11 लोग मारे गए
अमेरिका के एक अधिकारी के अनुसार, तेल अवीव होटल के बॉलरूम में राजनेताओं और जनरलों ने राष्ट्रपति के बयान पर सहमति में सिर हिलाया. बाइडेन खुद आयरिश कैथोलिक हैं. उन्होंने पहले भी इजरायल के प्रति अपना लगाव दिखाने के लिए इस तरह के शब्दों का इस्तेमाल किया है. हालांकि तब किसी ने इस बात पर इतना ध्यान नहीं दिया था.
इस बीच अमेरिका मिडिल-ईस्ट में टर्मिनल हाई एल्टीट्यूड एरिया डिफेंस (THAAD) प्रणाली और एडिशनल पेट्रियट एयर डिफेंस मिसाइल सिस्टम बटालियन भेजेगा. रॉयटर्स के मुताबिक, अमेरिका ने यह कदम हाल ही में उसके सैनिकों पर हुए हमलों के जवाब में उठाया है. इजराइल-हमास युद्ध के दौरान क्षेत्रीय तनाव बढ़ने के कारण वाशिंगटन ईरान समर्थित समूहों की गतिविधियों को लेकर सतर्क है.
हमास के खिलाफ बड़ी एयरस्ट्राइक, वेस्ट बैंक की अल अंसार मस्जिद पर इजरायल की बमबारी, देखें Photos
अमेरिका के रक्षा मंत्री लॉयड ऑस्टिन ने कहा, मिडिल-ईस्ट में ईरान और उसकी प्रॉक्सी सेनाओं द्वारा हाल में हमलों को देखते हुए राष्ट्रपति बाइडेन के साथ चर्चा के बाद मैंने वहां डिफेंस सिस्टम भेजने का निर्देश दिया.
अमेरिकी विदेश मंत्री ने लेबनान के पीएम से की बात
अमेरिका ने लेबनान से कहा है कि इजरायल संघर्ष में शामिल होने से वह प्रभावित होगा. विदेश मंत्री ब्लिंकन ने लेबनान के कार्यवाहक प्रधानमंत्री नजीब मिकाती से कहा कि उनके लोगों के हितों का सम्मान करना महत्वपूर्ण है, जो देश को इजरायल-फिलिस्तीनी संघर्ष में घसीटे जाने पर प्रभावित होंगे.
हमास ने 7 अक्टूबर को किया था हमला
बता दें कि हमास ने बीते 7 अक्टूबर को इजरायल पर हमला बोल दिया था. गाजा पट्टी की ओर से इजरायल पर 20 मिनट में करीब 5 हजार रॉकेट दाग दिए गए. इसके अलावा सीमा से सटे इलाकों में हमास के लड़ाके घुस गए और करीब 200 लोगों को बंधक बना लिया. हमास के इस हमले में 1400 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई. इनमें 306 सैनिक शामिल हैं.
हमास के इस हमले पर जवाबी कार्रवाई में इजरायल ने अपनी सीमा में घुसे लड़ाकों को मार गिराया. इसके अलावा गाजा पट्टी में हमास के ठिकानों पर जमकर बमबाजी और एयरस्ट्राइक की. इजरायल की जवाबी कार्रवाई में गाजा पट्टी में 4,385 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है, मरने वालों में करीब 1500 बच्चे शामिल हैं. जबकि 10 हजार से ज्यादा लोग घायल हैं. इस युद्ध की वजह से अबतक 10 लाख से ज्यादा लोगों ने पलायन किया है.