scorecardresearch
 

सीरिया में युद्ध करने पर उतारू अमेरिका, कुछ देश साथ, कुछ विरोध में, शुरू हुई गुटबंदी

सीरिया में लोकतंत्र की बहाली और इंसानियत की हिफाजत के नाम पर अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा सीरिया पर हमले की बात कर रहे हैं. दूसरी तरफ सीरियाई राष्ट्रपति बशर अल-असद भी ताल ठोंक रहे हैं कि हमको कमजोर मत समझना. अगर युद्ध हुआ तो भारत पर भी असर पड़ेगा. और अगर युद्ध का दायरा बढ़ गया तो यह युद्ध तीसरे विश्व युद्ध की शक्ल भी ले सकता है.

Advertisement
X
सीरिया में युद्ध का संकट
सीरिया में युद्ध का संकट

एक सीमित युद्ध की घोषणा बड़े खतरे की आहट सुना रही है. सीरिया में लोकतंत्र की बहाली और इंसानियत की हिफाजत के नाम पर अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा सीरिया पर हमले की बात कर रहे हैं. दूसरी तरफ सीरियाई राष्ट्रपति बशर अल-असद भी ताल ठोंक रहे हैं कि हमको कमजोर मत समझना.

Advertisement

अगर युद्ध हुआ तो भारत पर भी असर पड़ेगा. और अगर युद्ध का दायरा बढ़ गया तो यह युद्ध तीसरे विश्व युद्ध की शक्ल भी ले सकता है.

अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा 9 सितंबर का इंतजार कर रहे हैं, जब अमेरिकी सीनेट में सीरिया पर बहस और मतदान होगा. जहां ओबामा युद्ध का मन बना चुके हैं, वही सीरिया के पक्ष में युद्ध को टालने के लिए रूस भी सक्रिय हो गया है. बाकी कई देशों में भी खेमेबंदी शुरू हो गई है.

इंग्लैंड, फ्रांस की मौन सहमति, रूस सीरिया के पक्ष में
उन्माद, आक्रोश. स्वार्थ और कूटनीति के एक ऐसे मुहाने पर सीरिया खड़ा हैं, जहां जाने वाले हर रास्ते युद्ध की डुगडुगी बजा रहे हैं. अमेरिका युद्ध की पूरी तैयारी करके बैठा है. इंग्लैंड की मौन सहमति है. फ्रांस अमेरिका से कदमताल मिला रहा है. रूस बीच का रास्ता निकालना चाहता है और चीन दबा-छुपा विरोध कर रहा है. संयुक्त राष्ट्र इन सबके बीच चकरघन्नी बने फैसला नहीं कर पा रहा है कि करना क्या है. लेकिन लड़ाई के लिए कमर कस चुके दुनिया के रणवीरों के बीच सीरिया अमेरिका की चौधराहट का विरोध कर रहा है.

Advertisement

ये सही है कि सीरिया के लोगों ने राष्ट्रपति असद के केमिकल हथियारों का दर्द और दंश भोगा है. लेकिन वो लोग नहीं चाहते कि अमेरिका उस दास्तां को दोहराए, जिसे दस साल पहले इराक ने भुगता था. उनका विरोध राजधानी दमिश्क की सड़कों पर बैनर-पोस्टर के साथ साफ दिख रहा है.

सीरिया का सवाल पूरी दुनिया के माथे पर चिपका हुआ है. सवाल यह है कि क्या सीरिया के बहाने खाड़ी युद्ध पार्ट-3 की घड़ी आ गई है? क्या सीरिया का सवाल तीसरे विश्वयुद्ध की आहट सुना रहा है?

इस बीच खबर आई कि भूमध्यसागर से सीरिया पर दो-दो मिसाइल दागे गए. ये खबर रूस से आई, लेकिन जल्द ही इसका खंडन भी हो गया. अमेरिका ने कहा- हमने नहीं दागा. नाटो बोला- हमें तो पता ही नहीं. लेकिन ये तो सबको पता है कि सीरिया अगले युद्ध का मैदान बन सकता है. ऐसी नौबत ना आए, इसके लिए रूस के राष्ट्रपति ब्लादिमीर पुतिन बातचीत की दुहाई दे रहे हैं.

शांति की रट सबने लगा रखी है, लेकिन युद्ध की तैयारी भी हो चुकी है. सीरिया के पास भूमध्यसागर और लाल सागर में लड़ाकू पोतों ने डेरा डाल दिया है. उस पर से फ्रांस भी सीरिया पर हमले के पक्ष में है. बस उसे अमेरिका के हमले का इंतजार है.

Advertisement

जीन-मार्क आरॉल्ट फ्रांस के प्रधानमंत्री हैं और उनका कहना है कि फ्रांस सीरिया के राष्ट्रपति बशर असद द्वारा इस्तेमाल किए गए केमिकल हथियारों के खिलाफ कार्रवाई में साथ देगा.

माहौल दोनों तरफ से गर्म है
सीरिया के पक्ष में ईरान खड़ा है तो चीन और रूस भी खिलाफ नहीं हैं. दूसरी तरफ अमेरिका, फ्रांस और इजरायल जैसे देश पूरी तरह सीरिया पर हमले के पक्षधर हैं. खाडी देशों में तुर्की और जॉर्डन का समर्थन है. इन सबके बीच इंग्लैंड का नैतिक समर्थन जारी है. ईरान ने तो यहां तक धमकी दी थी कि अगर अमेरिका सीरिया पर हमला बोलता है तो वह इजरायल पर हमला बोल देगा. इन सबके बीच अमेरिका के निशाने पर सीरिया के कुछ अहम ठिकाने हैं.

अमेरिका के निशानों में सीरिया का राष्ट्रपति भवन, राष्ट्रीय सुरक्षा मंत्रालय, रक्षा मंत्रालय, स्पेशल फोर्स कमांड, रिपब्लिकन गार्ड और दमिश्क एयरपोर्ट सबसे अहम हैं.

रूस और चीन अमेरिका को समझा रहे हैं. लिहाजा युद्ध का खतरा तब ज्यादा बढ़ जाएगा, जब राष्ट्रपति असद अपने मिसाइलों से हमला शुरू करेंगे, जिन पर रासायनिक हथियार भी लोड किये जा सकते हैं. सीरियाई राष्ट्रपति ने भी धमकी दी है कि मेरे देश पर किसी भी हमले का अंजाम बहुत बुरा होगा. यहां युद्ध छिड़ सकता है और एक बार जब बारूद का ढेर फटा तो हालात नियंत्रण से बाहर चले जाएंगे.

Advertisement

सीरिया में रासायनिक हथियारों के इस्तेमाल से सैकड़ों बेगुनाह मारे गए थे. इसके खिलाफ अमेरिका सीरिया पर युद्ध का दबाव बना रहा है. इसके लिए सीरिया के आस-पास कई समुद्री इलाकों में अमेरिका के वार फ्लीट्स तैयार हैं.

ओबामा ने कहा था- शांति की राह पर चलेंगे
बराक ओबामा युद्ध के साए से अमेरिका को निकालकर शांति की पगडंडी पर बढ़ाना चाहते थे. कहा तो यही था. बस शांति का राग ही अलापा था कि नोबेल पुरस्कार बांटने वालों को ओबामा में शांति का मसीहा नजर आने लगा और इन्हें नोबेल पुरस्कार भी थमा दिया, लेकिन जुबान से उड़ने वाले शांति के कबूतरों में अब युद्ध के बारूद भरने लगे हैं. जॉर्ज बुश और जॉर्ज बुश जूनियर से अलग अमेरिका काकी राजनीति को विस और शांति के खंभों से बांधने की बात करने वाले ओबामा अपने देश की संसद को समझाने में लगे हैं कि सीरिया पर हमला क्यों जरूरी है, लेकिन ओबामा की युद्ध नीति अमेरिका के ही गले नहीं उतर रही.

इस बीच अमेरिका ने सीरिया के इर्द-गिर्द अपने हथियारों की तैनाती कर दी है. एड्रियाटिक सी में चार डिस्ट्रॉयर तैनात कर दिए गये हैं, जिनमें हर एक पर 90 टोमाहॉक क्रूज मिसाइल रखे हुए हैं. वहीं लाल सागर में विमानवाहक पोत यूएस हैरी एस ट्रूमन तैनात कर दिया गया है. लाल सागर और अरब सागर के बीच यमन के पास जंगी जहाजों की तैनाती हो चुकी है, जिसमें फाइटर बॉम्बर रखे गए हैं. अरब सागर में विमानवाहक पोत यूएएस निमिट्ज की तैनाती हो रखी है तो फारस की खाड़ी में डाहरान एयरबेस पर अमेरिकी विमान हैं.

Advertisement

इनके अलावा फांस और नाटो की फौज तो है ही, जबकि खाड़ी देशों में तुर्की का खुला साथ है, लेकिन अपने देश में ही ओबामा के हाथ आधे बंधे और आधे ही खुले हैं. लड़ाई रिपबल्किन बनाम डेमोक्रेटिक हो गयी है.

सीरिया के पास भी पावर है
सीरिया के पास जमीन से हवा में मार करने वाली करीब 900 मिसाइलें हैं, जबकि 4000 से ज्यादा एंटी-एयरक्राफ्ट गन हैं. उन रासायनिक हथियारों को भी नजरअंदाज नहीं जा सकता, जिनकी मार से सीरिया में 1400 से ज्यादा लोग अपनी जान गंवा चुके हैं.

हमले की कोशिश के पीछे असली सच 'तेल का खेल'
अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा सीरिया के खिलाफ युद्ध पर आमादा दिख रहे हैं. जो वजह बतायी जा रही है, वो नैतिकता के ऊंचे मूल्यों की दुहाई है. लेकिन सीरिया में लोकतंत्र की स्थापना की वजह के पीछे असली खेल तो तेल का है.

सीरिया भयंकर गृह युद्ध की चपेट में है. घर के इस झगड़े में जब रासायनिक हथियारों का इस्तेमाल शुरू हुआ तो मौत सीरिया की सड़कों पर नंगा नाच करने लगी. 21 अगस्त को रासानयिक हथियारों का ऐसा इस्तेमाल शुरू हुआ, जिसमें 1400 से ज्यादा लोग मारे जा चुके हैं और इनमें 400 से ज्यादा अबोध बच्चे है. अब भी यहां सुन्नी, अलावाइट और ईसाइयों का आपसी संघर्ष जारी है, जिसके चलते अब तक करीब 20 लाख लोग दूसरे देशों की तरफ भाग रहे हैं.

Advertisement

बस इसी आधार पर मुफ्त में मसीहा बनने चले ओबामा सीरिया पर हमला बोलने की बात कर रहे हैं, लेकिन जानकारों के मुताबिक हमले के पीछे का सच कुछ और है. पेट्रोलियम भंडार के मामले में सीरिया दुनिया का 33वां सबसे बड़ा देश है. यहां 250 करोड़ बैरल तेल मौजूद है. अमेरिका की नजर उसके तेल पर है.

दुनिया देख चुकी है कि 1991 और 2003 के खाडी युद्ध में भी अमेरिका की क्या चाल रही है. दस साल बाद वही चाल सीरिया में दोहराने की कोशिश हो रही है, लेकिन खतरा ये है कि कहीं पेट्रोल में लगी आग से दुनिया ना झुलसने लगे.

तो भारत की हालत और खराब हो जाएगी
रूस समेत कई देश इस कोशिश में जुटे हैं कि सीरिया में युद्ध की नौबत ना आए. फिर भी अगर युद्ध हुआ तो खाड़ी देशों में लड़ाई की चिंगारी ही पेट्रोलियम पदार्थों की कीमतों में आग लगा देगी. ऐसी स्थिति में भारत पर भी बुरा असर पड़ सकता है.

जब रुपया लुढ़कता है, डॉलर चढ़ता है, जब खाड़ी देशों में कोहराम मचता है, तब हिंदुस्तान में डीजल-पेट्रोल के दाम में आग लग जाती है. इसीलिए अगर सीरिया में युद्ध की नौबत आई तो खतरा हिंदुस्तान पर भी पड़ेगा. पेट्रोल का मीटर और तेजी से ऊपर भागेगा.

Advertisement

इस बीच विदेश मंत्रालय की तरफ से संतुलित बयान आया है. इस संघर्ष का कोई सैनिक समाधान नहीं हो सकता. हम लगातार इस समस्या के राजनितिक हल के लिए इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस ऑन सीरिया (जेनेवा-2) का समर्थन करते हैं जिसमें सीरिया सरकार और विरोधियों को बातचीत की मेज पर लाया जा सके.

माना जा रहा है कि जरूरी पड़ा तो रूस और चीन सीरिया के लिए फौजी मदद भी भेज सकते हैं, लेकिन इससे खतरा ये है कि कहीं लड़ाई का दायरा काफी बड़ा ना हो जाए और दुनिया के तमाम देश इसमें ना आ जाएं.

तो फिर 9 सितंबर तक का इंतजार कीजिए, जब अमेरिकी संसद में सीरिया पर कार्रवाई प्रस्ताव को लेकर बहस और मतदान होने वाला है.

Advertisement
Advertisement