scorecardresearch
 

नर्व एजेंट नोविचोक की चपेट में आया ब्रिटेन का दंपति, बीमार

ब्रिटेन पुलिस ने गुरुवार को बताया कि पोर्टन डाउन सैन्य प्रयोगशाला में इस पदार्थ की पुष्टि होने के बाद आतंकवाद रोधी पुलिस घटना की जांच नए सिरे से कर रही है. ब्रिटेन का दावा है कि यह नर्व एजेंट सोवियत राष्ट्र द्वारा बनाया गया एक सैन्य स्तरीय नर्व एजेंट है. आतंकवाद रोधी पुलिस के प्रमुख नील बसु ने संवाददाताओं से कहा , 'यह वही नर्व एजेंट है. यह बता पाना कि यह रसायन उसी खेप का है या नहीं अब वैज्ञानिकों के ऊपर निर्भर करता है.'

Advertisement
X
प्रतिकात्मक तस्वीर
प्रतिकात्मक तस्वीर

Advertisement

ब्रिटेन का एक दंपति नर्व एजेंट नोविचोक के संपर्क में आने के बाद गंभीर रूप से बीमार पड़ गया है. यह वही नर्व एजेंट है जिसका इस्तेमाल पास के शहर सेलिस्बरी में रूस के पूर्व जासूस और उनकी बेटी को जहर देने के लिए किया गया था.

ब्रिटेन पुलिस ने गुरुवार को बताया कि पोर्टन डाउन सैन्य प्रयोगशाला में इस पदार्थ की पुष्टि होने के बाद आतंकवाद रोधी पुलिस घटना की जांच नए सिरे से कर रही है. ब्रिटेन का दावा है कि यह नर्व एजेंट सोवियत राष्ट्र द्वारा बनाया गया एक सैन्य स्तरीय नर्व एजेंट है. आतंकवाद रोधी पुलिस के प्रमुख नील बसु ने संवाददाताओं से कहा , 'यह वही नर्व एजेंट है. यह बता पाना कि यह रसायन उसी खेप का है या नहीं अब वैज्ञानिकों के ऊपर निर्भर करता है.'

Advertisement

(पीड़ित दंपति-चार्ली रोली और डॉन स्टर्गेस )

बसु ने कहा कि इस बात के कोई सबूत नहीं हैं कि चार्ली रोली और डॉन स्टर्गेस को 'किसी भी तरह से निशाना बनाया गया' है. ये दोनों शनिवार को दक्षिण पश्चिमी इंग्लैंड के अमेसबरी में बीमार पड़ गए थे. यह जगह उस स्थान के काफी नजदीक है जहां चार मार्च को पूर्व जासूस सर्गेई स्क्रिपल और उनकी बेटी यूलिया एक बेंच पर बेसुध पड़े मिले थे. इस घटना के बाद से ब्रिटेन और रूस के कूटनीतिक संबंधों में खटास पड़ गई थी.  बसु ने कहा, 'इन दोनों घटनाओं के बीच कोई संबंध है या नहीं यह हमारे लिए जांच का विषय है.'

सरकार ने गुरुवार को जांच के लिए आपात बैठक बुलाई है. आतंकवाद रोधी पुलिस नेटवर्क विल्टशायर पुलिस के साथ मिलकर इस मामले की जांच कर रहा है. बीबीसी के मुताबिक, बसु ने कहा कि किसी भी तरह का दूषित सामान नहीं मिला है, लेकिन अधिकारी इस मामले की पूरी जांच कर रहे हैं कि क्या इस दंपति को जहर दिया गया या नहीं. उन्होंने कहा कि लोगों को किसी भी अनजान चीज को उठाने से बचने की जरूरत है. गृह मंत्री साजिद जाविद ने कहा कि मार्च में स्क्रिपल और उनकी बेटी पर हुए हमले के बाद इस तरह की घटना हुई है.

Advertisement

Live TV

Advertisement
Advertisement