इजरायल और हमास के बीच जारी जंग का असर अब दूसरे देशों पर भी नजर आने लगा है. ताजा मामला कनाडा में सामने आया है, जहां टोरंटो के एक यहूदी स्कूल में सुबह-सुबह दो लोगों ने एक लड़कियों के यहूदी स्कूल पर फायरिंग की है. इस घटना के बाद पूरे कनाडा में यहूदियों से जुड़े स्थानों पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है.
टोरंटो की पुलिस के मुताबिक हमलावर शनिवार की सुबह करीब 5 बजे काले रंग की कार में सवार होकर आए थे. इस घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिसमें दो शख्स कार से उतरकर दरवाजे के सामने से स्कूल में फायरिंग करते नजर आ रहे हैं. फायरिंग करने के बाद हमलावर कार में बैठकर फरार होते भी दिख रहे हैं.
'कायरों को कटघरे में लाने की जरूरत'
टाइम्स ऑफ इजरायल की रिपोर्ट के मुताबिक कनाडा के नेताओं ने इस घटना की निंद की है. ओंटारियो के प्रीमियर डौग फोर्ड ने घटना को 'यहूदी-विरोधी भावना' का प्रदर्शन करार दिया है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट में उन्होंने कहा,'इन कायरों को ढूंढने और उन्हें कटघरे में लाने की जरूरत है. कनाडा के प्रधान मंत्री जस्टिन ट्रूडो ने कहा कि उत्तरी यॉर्क में एक यहूदी स्कूल में गोलीबारी की खबरें निंदा के योग्य हैं.
'घटना बर्दाश्त करने लायक नहीं'
कनाडा के 'बनी ब्रिथ' अधिकार समूह ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में कहा,'स्कूल में फायरिंग की घटना को बर्दाश्त नहीं किया जा सकता. टोरंटो की मेयर ओलिविया चाउ ने कहा,'यहूदी बच्चों और परिवारों को उनकी सुरक्षा के लिए डराया नहीं जाना चाहिए. स्कूल को इस बात की परवाह किए बिना निशाना बनाया गया कि बच्चे मौजूद हैं या नहीं.'
क्यों हो सकता है यह हेट क्राइम?
इजरायल और हमास के बीच इस जंग की शुरुआत 7 अक्टूबर 2023 की उस घटना के बाद हुई, जब हमास के आतंकियों ने इजरायल के अंदर घुसकर एक नरसंहार को अंजाम दिया. इस घटना में एक हजार के करीब इजरायली नागरिक मारे गए. हमास के आतंकी जाते समय अपने साथ कई यहूदी नागरिकों को भी ले गए थे. इसके बाद से इजरायल ने लगातार हमास के साथ-साथ गाजा पर अटैक करना शुरु कर दिया था. इजरायल के हमलों में अब तक करीब 35 हजार से ज्यादा फिलिस्तीनी लोगों की मौत हो चुकी है.