यूक्रेन और रूस के युद्ध के 11वें दिन संघर्षपूर्ण स्थितियों में तो कोई बदलाव नहीं आया है, लेकिन एक अच्छी खबर ज़रूर आई है. यूक्रेन की रक्षा बल की 112 ब्रिगेड के दो सैनिकों ने शादी कर ली है.
लेसिया और वेलेरी दोनों ने यूक्रेन की 112 ब्रिगेड के फाइटर्स हैं, जो युद्ध के दौरान शादी के बंधन में बंध गए. सैना के पादरी ने उनकी शादी करवाई.
Today, in the field conditions of #UkraineRussiaWar, two fighters of the 112 brigade of the territorial defense, Lesya and Valeriy got married. The military chaplain married them. pic.twitter.com/5g7MNDQ5zZ
— KyivPost (@KyivPost) March 6, 2022
इस शादी की खास बात यह रही कि ये शादी आम शादियों की तरह नहीं थी. यानी दूल्हा और दुल्हन दोनों अपनी-अपनी यूनिफॉर्म में ही शादी के बंधन में बंध गए. लेसिया को फूलों का एक गुलदस्ता पकड़े हुए देखा जा सकता है, जबकि वैलेरी के हाथ में शैंपेन है.
एक जर्मन न्यूज रिपोर्टर पॉल रोंझाइमर ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें बाकी साथी सैनिक इन दोनों नवविवाहितों के लिए कोरस गा रहे हैं. जबकि एक सैनिक एक वाद्य यंत्र भी बजाता हुआ दिखाई दे रहा है.
This couple, Lesya and Valeriy, just got married next to the frontline in Kyiv. They are with the territorial defense. pic.twitter.com/S6Z8mGpxx9
— Paul Ronzheimer (@ronzheimer) March 6, 2022
यूक्रेन की सेना में हुई ये अनोखी शादी वास्तव में खास थी. यूक्रेन जिस संकट से गुजर रहा है, जहां सैनिकों के लिए करो या मरो वाली स्थिति है, ऐसे में शादी करने का निर्णय लेना अपने आप में एक अनोखा फैसला था. इस शादी से सैनिक कुछ समय के लिए ही सही, लेकिन युद्ध के तनाव से बाहर तो आए.
करीब एक सप्ताह पहले भी इसी तरह की एक खबर आई थी, जब एक और जोड़े क्लेवेट्स और नतालिया व्लादिस्लाव ने यूक्रेन के ओडेसा में एक बम शेल्टर में शादी की थी. शादी के बाद दोनों देश की रक्षा के लिए युद्ध लड़ने चले गए.