scorecardresearch
 

Afghanistan: पंजशीर घाटी में तालिबानी लड़ाकों के साथ PAK स्नाइपर्स की घुसपैठ, अमरुल्ला सालेह का बड़ा दावा

Afghanistan के पूर्व उपराष्ट्रपति अमरुल्ला सालेह ने दावा किया है कि तालिबानी से जुड़े पाकिस्तानी स्नाइपर्स और उनके आकाओं ने पंजशीर घाटी में घुसपैठ की है.

Advertisement
X
अफगानिस्तान के पंजशीर प्रांत में हथियारों और मशीनरी के साथ इकट्ठा तालिबानी.(फाइल फोटो)
अफगानिस्तान के पंजशीर प्रांत में हथियारों और मशीनरी के साथ इकट्ठा तालिबानी.(फाइल फोटो)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • अफगानिस्तान के पूर्व उपराष्ट्रपति हैं सालेह
  • पंजशीर प्रांत में सालेह के भाई की कर दी गई हत्या
  • तालिबानी और पंजशीर के लोगों के बीच चल रहा संघर्ष

अफगानिस्तान की निर्वासित सरकार का खुद को कार्यवाहक राष्ट्रपति बताने वाले अमरुल्ला सालेह ने पंजशीर घाटी में कुछ बड़ा होने का दावा किया है. गुरुवार को सालेह ने बताया कि तालिबान एक बार फिर दर्जनों पाकिस्तानी स्नाइपर्स और आकाओं के साथ पंजशीर घाटी में घुस गए हैं. 

Advertisement

अफगानिस्तान के साथ साथ पंजशीर घाटी की लड़ाई लड़ रहे सालेह ने ट्वीट कर बताया कि बुधवार से हक्कानी नेटवर्क के सैकड़ों तालिबान लड़ाकों से जुड़े दर्जनों पाकिस्तानी स्नाइपर और उनके आका पंजशीर घाटी में प्रवेश कर चुके हैं. अफगानिस्तान में इस तरह के मिशन के लिए ऐतिहासिक रूप से पाकिस्तानी आका और स्निपर्स स्पेशल सर्विस ग्रुप से हैं. उन्होंने दावा किया कि घाटी में पाक सैन्य तंबू और MREs (लड़ाकों की खानपान से जुड़ी सामग्री) भी देखे जा सकते हैं. जल्द ही इस संबंध में पुख्ता सबूत जारी किए जाएंगे.   

इस हफ्ते की शुरुआत में, विरोधी नेता सालेह ने तालिबान के सर्वोच्च नेता हिबतुल्लाह अखुंदज़ादा के मुखपत्र के रूप में कार्य करने के लिए पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान पर भी निशाना साधा था. उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि आईएसआई, कट्टरपंथी आतंकवादी संगठन को खुफिया जानकारी प्रदान कर रही है.

Advertisement

पंजशीर में छिड़ा नया संघर्ष

बता दें कि अफगानिस्तान पर कब्जा कर चुका तालिबान वहां के पंजशीर इलाके की कमान पूरी तरह अपने हाथ में लेने की कोशिश कर रहा है. हाल ही में पंजशीर में स्थानीय लोगों और तालिबानी लड़ाकों के बीच खूनी संघर्ष का नया विवाद सामने आने से एक बार फिर लड़ाई शुरू हो गई है. 

तालिबान ने परांध घाटी को घेरा 

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, तालिबान ने अफगानिस्तान के पंजशीर प्रांत में परांध घाटी को घेर लिया है और वहां रहने वाले कई लोगों को अपनी गिरफ्त में लिया है. पंजशीर में स्थानीय लोगों और तालिबान के बीच यह लड़ाई एक तालिबानी गाड़ी के ब्लास्ट होने के बाद शुरू हुई है. बताया जा रहा है घाटी में बीते 7 फरवरी से लड़ाई जारी है. 

गौरतलब है कि पिछले साल अगस्त माह में तालिबान के अफगानिस्तान पर कब्जे  करने के बाद से वहां लोगों की हालात काफी खराब हो गई है. वहीं, बेहद मुश्किलों के बावजूद भी पंजशीर के लोग अपनी लड़ाई  रखे हुए हैं.  

स्विट्जरलैंड में रहकर लड़ रहे हैं सालेह

उधर, अफगानिस्तान के उपराष्ट्रपति रहे अमरुल्ला सालेह ने खुद को निर्वासित सरकार का कार्यवाहक राष्ट्रपति घोषित किया हुआ है. सालेह इन दिनों स्विट्जरलैंड में रहकर पंजशीर घाटी समेत अफगानिस्तान की लड़ाई लड़ रहे हैं. कुछ महीने पहले पहले तालिबान ने पंजशीर में उनके भाई की बेरहमी से हत्या कर दी थी. बता दें कि अफगानिस्तान की राजधानी काबुल पर कब्जे के बाद तत्कालीन उपराष्ट्रपति सालेह तालिबानियों के हाथ नहीं लगे थे. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो वह ताजिकिस्तान के रास्ते होकर स्विट्जरलैंड पहुंच गए थे.  

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement