scorecardresearch
 

सिख के खिलाफ नस्ली नफरत में अमेरिकी शख्स दोषी करार

अमेरिका के सिएटल में संघीय ग्रैंड ज्यूरी ने वाशिंगटन के रहने वाले एक अमेरिकी को 50 साल के एक सिख के खिलाफ नस्ली अपराध का दोषी पाया है. 49 साल के जेमी लारसन को इस अपराध के लिए 10 साल जेल की सजा हो सकती है.

Advertisement
X

अमेरिका के सिएटल में संघीय ग्रैंड ज्यूरी ने वाशिंगटन के रहने वाले एक अमेरिकी को 50 साल के एक सिख के खिलाफ नस्ली अपराध का दोषी पाया है. 49 साल के जेमी लारसन को इस अपराध के लिए 10 साल जेल की सजा हो सकती है.

Advertisement

न्याय विभाग ने एक वक्तव्य में कहा कि लारसन को अक्तूबर 2009 में अपनाए गए मैथ्यू शेपर्ड और जेम्स बाइर्ड जूनियर घृणा अपराध निरोधक कानून के उल्लंघन का दोषी पाया गया है.

अभियोजन पक्ष के मुताबिक, 17 अक्तूबर 2012 को आरोपी ने पीड़ित पर नस्ली, रंग और राष्ट्रीय मूल के आधार पर हमला किया था.

Advertisement
Advertisement