scorecardresearch
 

नेपालः काठमांडू में फिर आया भूकंप, तीव्रता कम

बीते पांच दिनों में काठमांडू ने दूसरी बार भूंकप के झटके झेले हैं. इस बार भूकंप की तीव्रता कम बताई जा रही है. झटके के बाद लोग घरों से बाहर सड़कों पर आ गए.

Advertisement
X
काठमांडू में बुधवार देर रात भूकंप के झटके महसूस किए गए
काठमांडू में बुधवार देर रात भूकंप के झटके महसूस किए गए

Advertisement

नेपाल की राजधानी काठमांडू में बुधवार देर रात भूकंप के झटके महसूस किए गए. रात के 10:13 बजे कुछ सेकेंड तक भूकंप के झटके महसूस किए गए. बीते पांच दिनों में काठमांडू ने दूसरी बार भूंकप के झटके झेले हैं. इस बार भूकंप की तीव्रता कम बताई जा रही है. झटके के बाद लोग घरों से बाहर सड़कों पर आ गए.

पांच दिन में दूसरी बार भूकंप के झटके
भूकंप की तीव्रता 4.2 रिक्टर स्केल बताई गई है. इसका केंद्र काठमांडू से 20 किलोमीटर उत्तर पूर्व दिशा में था. इसके पहले काठमांडू में ही बीते शुक्रवार की रात 10 बजकर 5 मिनट पर भूकंप के झटके महसूस किए गए थे. उस दौरान रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 5.5 मापी गई थी. उसमें 15 लोग घायल हुए थे. तब भारत में बिहार के समस्तीपुर में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए थे. बिहार में समस्तीपुर के अलावा मुजफ्फरपुर, सीतामढ़ी, दरभंगा, बेतिया और रक्सौल में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए थे.

Advertisement

बीते साल आया था विनाशकारी भूकंप
नेपाल में बीते साल अप्रैल में आए विनाशकारी भूकंप के बाद लोग लगातार दहशत में हैं. 25 अप्रैल 2015 को आए 7.8 तीव्रता के विनाशकारी भूकंप ने नेपाल के जनजीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया था. इसके बाद से अब तक नेपाल की धरती सैंकड़ों बार डगमग हो चुकी है. साल 2015 के महाविनाशकारी भूंकप में नेपाल में 7500 से अधि‍क लोगों की जान चली गई थी.

Advertisement
Advertisement