scorecardresearch
 

फ्रांस: पेरिस स्टॉक एक्सचेंज के पास गैस पाइपलाइन में धमाका, 10 घायल

फ्रांस की राजधानी पेरिस में शुक्रवार को हुए जोरदार धमाके ने सनसनी फैला दी. धमाके के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई. हालांकि, बाद में पुलिस ने कंफर्म किया कि धमाका गैस के कारण हुआ.

Advertisement
X
पेरिस में ब्लास्ट
पेरिस में ब्लास्ट

Advertisement

फ्रांस की राजधानी पेरिस में शुक्रवार को हुए जोरदार धमाके ने सनसनी फैला दी. सेंट्रल पेरिस में स्टॉक एक्सचेंज के पास एक बिल्डिंग में ये धमाका हुआ. धमाके में 10 लोगों के घायलल होने की खबर है. ये एक्सचेंज रिहाइशी इलाके में है. धमाके के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई. हालांकि, बाद में पुलिस ने कंफर्म किया कि धमाका गैस के कारण हुआ.

धमाके की खबर मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और पूरे इलाके को खाली कराया लिया गया. धमाके के बाद आसमान में धुएं का गुब्बार देखा गया. धमाके की कई तस्वीरें सोशल मीडिया में पोस्ट किए गए.


पिछले साल भी हुआ था धमाका
खासकर आतंकी संगठनों के निशाने पर पेरिस के रहने के मद्देनजर एजेंसियां तुरंत अलर्ट हो गईं. गौरतलब है कि पिछले साल 13 नवंबर को पेरिस पर आतंकियों ने हमला किया था. हमले में करीब 130 लोग मारे गए थे. हमले की जिम्मेदारी आईएसआईएस ने ली थी. अभी भी इस हमले को लेकर धर-पकड़ जारी है. इस साल की शुरुआत से अब तक 75 गिरफ्तारियां की जा चुकी हैं. 28 संदिग्ध लोगों को जेल में डाला जा चुका है.

Advertisement
Advertisement