फ्रांस की राजधानी पेरिस में शुक्रवार को हुए जोरदार धमाके ने सनसनी फैला दी. सेंट्रल पेरिस में स्टॉक एक्सचेंज के पास एक बिल्डिंग में ये धमाका हुआ. धमाके में 10 लोगों के घायलल होने की खबर है. ये एक्सचेंज रिहाइशी इलाके में है. धमाके के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई. हालांकि, बाद में पुलिस ने कंफर्म किया कि धमाका गैस के कारण हुआ.
धमाके की खबर मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और पूरे इलाके को खाली कराया लिया गया. धमाके के बाद आसमान में धुएं का गुब्बार देखा गया. धमाके की कई तस्वीरें सोशल मीडिया में पोस्ट किए गए.
Explosion à l'instant du côté de la rue du Cherche Midi. Flippant pic.twitter.com/uaVBxHaQx8
— Jonathan Chemouny (@jchmny) April 1, 2016
Les pompiers sont arrivés, c'est sûrement une fuite de gaz pic.twitter.com/vvsfUejvfD
— Pierre K. (@Pierre_Kch) April 1, 2016
पिछले साल भी हुआ था धमाका
खासकर आतंकी संगठनों के निशाने पर पेरिस के रहने के मद्देनजर एजेंसियां तुरंत अलर्ट हो गईं. गौरतलब है कि पिछले साल 13 नवंबर को पेरिस पर आतंकियों ने हमला किया था. हमले में करीब 130 लोग मारे गए थे. हमले की जिम्मेदारी आईएसआईएस ने ली थी. अभी भी इस हमले को लेकर धर-पकड़ जारी है. इस साल की शुरुआत से अब तक 75 गिरफ्तारियां की जा चुकी हैं. 28 संदिग्ध लोगों को जेल में डाला जा चुका है.