भारतीय मूल की अमेरिकी महिला नागरिक अनिता अदाल्जा को अमेरिकी राष्ट्रपति कार्यालय ने अपने क्षेत्र में ‘विजेता’ घोषित कर सम्मानित किया है. वह उन 12 लोगों में शामिल होंगी जिन्होंने स्वस्थ और कार्बन उत्सर्जन को कम करने वाले कृषि कार्य को बढ़ावा देने में उल्लेखनीय योगदान किया है जिससे जलवायु परिवर्तन की समस्या से बचा जा सकता है.
अनिता सामाजिक कार्यकर्ता हैं जिन्होंने खेती को अपना पेशा बनाया है. वह आर्केडिया सेंटर फॉर सस्टेनेबल फूड एंड एग्रिकल्चर के प्रबंधक के तौर पर काम कर रही हैं. अनिता ने कहा कि भोजन की सुलभता, समुदायिक निर्माण और भूमि प्रबंध के स्वस्थ उपायों के प्रति समर्पित हैं. पहले वह ब्रूकलिन में समाजिक कार्यकर्ता थीं.
बेघर, मानसिक रूप से बीमार लोगों के लिए रिहायश के लिए काम करने वाली अनिता ने भवन की छत पर खेती शुरू की. उन्होंने कहा 'इस अनुभव से खाद्य पहुंच, खाद्य न्याय और समुदाय के निमाण के प्रति प्रतिबद्धता दृढ़ हुई.'
-इनपुट भाषा