श्रीलंका में हुए रविवार को ईस्टर के दिन हुए बम धमाकों में सोमवार को पहले दो और फिर एक (कुल तीन) भारतीयों की मौत की पुष्टि हुई है. रविवार तक इन धमाकों में केरल की एक महिला समेत 4 भारतीय की मौत की जानकारी थी. हालांकि, अब मरने वाले भारतीय नागरिकों की संख्या कुल 7 हो गई है. इसमें केरल की मृतक का नाम पी. एस राजसेना है, जो छुट्टियां मनाने के लिए कोलंबो गई थीं. अधिकारियों द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार राजसेना अपने पति के साथ कोलम्बो में अपने रिश्तेदारों से मिलने आई थीं.
पी. एस राजसेना और उसके पति केरल के कासरगोड के रहने वाले हैं लेकिन अब दुबई में रहते हैं. बता दें कि मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने एस राजसेना के आत्मघाती हमले में हुई मौत पर गहरा दुख प्रकट किया. केरल राज्य सरकार की एजेंसी के एक प्रवक्ता ने बताया कि वे राजसेना के शव को भारत लाने के लिए कोलंबो में मौजूद भारतीय उच्चायुक्त के संपर्क में बने हुए हैं.
पुलिस ने सोमवार को बताया कि हमले में मारे गए विदेशियों में कम से कम 6 भारतीय नागरिकों के शामिल होने की खबर है. विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने धमाके मारे गए 2 अन्य लोगों की सोमवार को पहचान भी की. सुषमा ने कोलंबो में भारतीय उच्चायुक्त ने ट्वीट को रीट्वीट करते किया, जिसमें लिखा था, ‘हम बड़े दुख के साथ कल हुए हमले में 2 लोगों के. जी हनुमंतरायप्पा और एम रंगयप्पा के निधन की पुष्टि करते हैं.’
We sadly confirm the deaths of the following two individuals in the blasts yesterday:
- K G Hanumantharayappa
-M Rangappa.
— India in Sri Lanka (@IndiainSL) April 22, 2019
भारतीय उच्चायोग ने रविवार को कोलंबो में पहले 3 भारतीय नागरिकों की मौत की सूचना दी थी. मरने वालों के नाम लक्ष्मी, नारायण चंद्रशेखर और रमेश हैं. इसके बाद केरल की महिला की मौत की जानकारी राज्य के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन की ओर से दी गई थी. अब सोमवार को 2 और भारतीय की मौत की पुष्टि हुई है.
दरअसल श्रीलंका रविवार को ईस्टर के दिन एक के बाद एक हुए लगातार 8 बम धमाकों में 290 लोगों की मौत हो गई है और 500 से ज्यादा लोग घायल हैं. इनमें से अधिकांश विस्फोट राजधानी कोलंबो में हुए हैं. प्रशासन ने पूरे देश में कर्फ्यू लागू कर दिया है. भारत की ओर से मदद में एअर इंडिया ने 24 अप्रैल तक कोलंबो से आने-जाने के टिकटों को कैंसल करने या री-शेड्यूल करने पर शुल्क नहीं लेने का निर्णय लिया है. एयर इंडिया अब नई दिल्ली से कोलंबो के बीच रोजाना दो उड़ान होगी और इसके अलावा चेन्नई से कोलंबो के बीच एयर इंडिया एक्सप्रेस की रोजाना एक उड़ान होगी.