scorecardresearch
 

LIVE टीवी शो में एनाकोंडा का भोजन बनेगा ये वैज्ञानिक, इंटरनेट पर मची खलबली

एक साहसी युवा अमेरिकी प्रकृतिविज्ञानी और फिल्मकार ने इंटरनेट की दुनिया में खलबली मचा दी है. उसका दावा है कि एक टीवी शो के लिए उसने स्वयं एक विशाल सांप का भोजन बनने की पेशकश की है.

Advertisement
X
जिंदा ही एनाकोंडा का श‍ि‍कार बनेगा ये वैज्ञानिक
जिंदा ही एनाकोंडा का श‍ि‍कार बनेगा ये वैज्ञानिक

एक साहसी युवा अमेरिकी प्रकृतिविज्ञानी और फिल्मकार ने इंटरनेट की दुनिया में खलबली मचा दी है. उसका दावा है कि एक टीवी शो के लिए उसने स्वयं एक विशाल सांप का भोजन बनने की पेशकश की है.

Advertisement

एक नए शो के प्रचार के लिए ट्विटर पर पोस्ट किए गए 30 सेकंड के वीडियो में उसने कहा है ‘मैं पॉल रोजोली हूं और मैं ऐसा पहला व्यक्ति होउंगा जिसे एनाकोंडा जीवित खाएगा.’ ‘ईटन अलाइव’ नाम का यह शो सात दिसंबर को डिस्कवरी चैनल पर प्रसारित किया जाएगा.

इस शो का एक प्रचार वीडियो यूट्यूब पर भी अपलोड किया गया है. वीडियो में रोजोली मानवभक्षी सरीसृप का आहार बनने के लिए एक ‘स्नेक प्रूफ सूट’ पहने हुए नजर आ रहा है.

सोशल मीडिया पर इन दिनों यह मुद्दा छाया हुआ है लेकिन जानवरों के अधिकारों के लिए आवाज उठाने वाले संगठन पेटा ने इसके खिलाफ राय जाहिर करते हुए डिस्कवरी चैनल से शो को प्रसारित न करने की मांग की है.

पेटा का कहना है ‘फिल्म निर्माता की योजना चाहे जो हो, अंतत: कीमत सांप को ही चुकानी पड़ सकती है. और मनोरंजन के लिए पशुओं का उपयोग करने पर अक्सर ऐसा ही होता है.’ दक्षिण अफ्रीका के उष्ण कटिबंधीय जंगलों में पाया जाने वाला ‘ग्रीन एनाकोंडा’ दुनिया के सबसे विशाल सांपों में से है.

Advertisement

डिस्कवरी चैनल पर प्रसारित होगा यह शो

इनपुट भाषा से

Advertisement
Advertisement