पूर्वोत्तर बांग्लादेश में मंगलवार को एक ब्लॉगर की हत्या कर दी गई. इस साल इस तरह की यह तीसरी घटना है. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि ब्लॉगर अनंत बिजॉय दास पर सिलहट शहर में नकाबपोश लोगों ने मांस काटने वाले चाकू से हमला किया.
एक पुलिस अधिकारी ने कहा, 'चार सशस्त्र हमलावरों ने उन पर तब हमला किया, जब वह रिक्शे से जा रहे थे.' दास को अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्होंने दम तोड़ दिया.
बीडीन्यूज24 डॉट कॉम की एक रिपोर्ट के मुताबिक, वह 'गणजागरण मंच' के कार्यकर्ता थे, जो इस्लामिक पार्टियों पर प्रतिबंध और युद्ध अपराधियों को मौत की सजा देने की मांग करने वाला एक मंच है.
वह एक ब्लॉग 'मुक्तो मोना' चलाते थे, जो तर्कवाद का प्रचार और कट्टरवाद का विरोध करता है. इस वेबसाइट को दिवंगत ब्लॉगर अविजित रॉय ने शुरू किया था, जिन्हें फरवरी में ढाका विश्वविद्यालय के निकट मौत के घाट उतार दिया गया था.
वहीं मार्च में एक और ब्लॉगर वशीकुर रहमान की ढाका में हत्या कर दी गई.
इस महीने की शुरुआत में अलकायदा के भारतीय धड़े ने बांग्लादेश में ब्लॉगरों के हत्या की जिम्मेदारी ली थी और उन्हें ईश-निंदक करार दिया था.
- इनपुट IANS