scorecardresearch
 

अमेरिका में बड़ा सड़क हादसा, आंध्र प्रदेश के विधायक के 6 रिश्तेदारों की मौत

यह घटना अमेरिका के टेक्सास में हुई. जिस कार का एक्सीडेंट हुआ, उसमें कुल सात लोग सवार थे. इस कार की टेक्सास के हाईवे 67 पर एक ट्रक से जोरदार टक्कर हुई. इस दुर्घटना में एक ही शख्स बाल-बाल बचा है, जिसे एयरलिफ्ट कराकर अस्पताल में भर्ती कराया गया.

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीर

अमेरिका के टेक्सास में कार दुर्घटना में छह भारतीयों की मौत हुई है. मारे गए सभी लोग आंध्र प्रदेश के एक विधायक के रिश्तेदार थे. विधायक का नाम पी वेंकेट सतीश कुमार है, जो आंध्र प्रदेश के मुम्मीदिवरम से प्रतिनिधि हैं.

Advertisement

यह घटना अमेरिका के टेक्सास में हुई. जिस कार का एक्सीडेंट हुआ, उसमें कुल सात लोग सवार थे. इस कार की टेक्सास के हाईवे 67 पर एक ट्रक से जोरदार टक्कर हुई. इस दुर्घटना में एक ही शख्स बाल-बाल बचा है, जिसे एयरलिफ्ट कराकर अस्पताल में भर्ती कराया गया. फिलहाल उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है. 

इस दुर्घटना में मारे गए सदस्यों के नाम पी नागेश्वर राव, सीता महालक्ष्मी, नवीना, कृतिक, निशिता और एक अन्य शख्स शामिल है. 

कौन हैं विधायक?

अमेरिका में कार दुर्घटना में जिन छह लोगों की मौत हुई है. वे आंध्र प्रदेश के विधायक पी वेंकेट सतीश कुमार के रिश्तेदार थे. सतीश कुमार वाईएसआर कांग्रेस के दो बार के विधायक हैं. ये सभी लोग क्रिसमस सेलिब्रेशन से लौट रहे थे. 

तेलुगू एसोसिएशन ऑफ नॉर्थ अमेरिका (TANA) मारे गए छह लोगों के शवों को भारत भेजने में पूरा सहयोग कर रहा है. इस हादसे में ट्रक सवार दोनों लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं.

Live TV

Advertisement
Advertisement