जापान के ओसाका शहर में हो रहे जी-20 सम्मेलन के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जर्मनी की चांसलर एंजेला मर्केल के साथ मुलाकात की. इस मुलाकात के दौरान जब कैमरे को जर्मन चांसलर ने देखा तो उन्होंने चौंकने वाला रिएक्शन दिया, जिसके बाद उन्होंने अचानक कैमरे से नजरें फेर लीं.
एंजेला मर्केल दरअसल पीएम मोदी से बातचीत कर रही थीं. उन्होंने जब कैमरे को अचानक से देखा तो उन्होंने चौंकने वाला रिएक्शन दिया. हालांकि यह अभी साफ नहीं हो सका है कि उन्हें किस चीज ने चौंकने पर मजबूर कर दिया. एंजेला मर्केल ने चौंकने के तुरंत बाद खुद को ठीक किया और प्रधानमंत्री मोदी से मुस्कुराते हुए चर्चा की. इससे पहले रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ हुई मुलाकात में भी एंजेला मर्केल ऐसा ही रिएक्शन दे चुकी हैं.
अंतरराष्ट्रीय मीडिया में जर्मन चांसलर के खराब स्वास्थ्य की चर्चा है. दुनिया की सबसे ताकतवर हस्तियों में शामिल जर्मनी की चांसलर एंजेला मर्केल कई मौकों पर कांपती हुई नजर आ चुकी हैं.
एंजेला मर्केल के स्वास्थ्य पर सवाल उठते रहे हैं. 64 वर्षीय एंजेला मर्केल गुरुवार को जर्मन राष्ट्रपति फ्रैंक-वाल्टर स्टीनमीयर के साथ एक कार्यक्रम में भाग लेने जा रही थीं. लेकिन उन्हें खुद को स्थिर रखने के लिए अपने हाथों को पकड़कर रखना पड़ा. इस दौरान भी वे कांपती नजर आईं.PM @narendramodi holds bilateral talks with German Chancellor Angela Merkel on the sidelines of #G20OsakaSummit pic.twitter.com/kT4wDJ5DKE
— Doordarshan News (@DDNewsLive) June 28, 2019
जर्मनी की न्याय मंत्री कैटरीना जौ के लिए आयोजित एक विदाई समारोह में इस घटना को एक समाचार एजेंसी ने रिकॉर्ड किया था. उन्हें इस कार्यक्रम के दौरान एक जगह किसी ने एक ग्लास में पानी दिया, जिसे उन्होंने फेंक दिया. उनके स्वास्थ्य को देखकर यह कहा जा सकता है कि वे उसे संभाल नहीं पा रही थीं.
यूक्रेन के नए राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलंस्की के स्वागत कार्यक्रम में हुए राष्ट्रगान के दौरान भी एंजेला मार्केल कांपती नजर आई थीं और उनका वीडियो वायरल हो गया था. हालांकि, बाद में उन्होंने सफाई दी कि उन्हें डिहाइड्रेशन था.German Chancellor Angela Merkel appeared unsteady and was visibly shaking as she greeted the new Ukrainian leader in the hot sun in Berlin.
She later laughed it off, saying that she clearly hadn't drunk enough water. https://t.co/jovHOA2RgK pic.twitter.com/yEKe4BSsuC
— ABC News (@ABC) June 18, 2019
For latest update on mobile SMS to 52424 for Airtel, Vodafone and idea users. Premium charges apply!!