जर्मनी की चांसलर एंजेला मर्केल ने कहा कि यूरोपीय संघ की सुरक्षा नीति रूस के खिलाफ नही होनी चाहिए बल्कि इसे साथ लेकर बनाई जानी चाहिए. समाचार एजेंसी शिन्हुआ के मुताबिक, फिनलैंड के प्रधानमंत्री एलेक्जेंडर स्टब से बातचीत के दौरान मर्केल ने यूरोपीय संघ की सुरक्षा नीति के मुद्दे पर रूस से संपर्क करने के महत्व पर जोर दिया.
मर्केल ने कहा कि यूरोपीय संघ एकजुट रहने में सक्षम और यूक्रेन संकट के समाधान को लेकर प्रतिबद्ध है. मर्केल ने कहा कि जर्मनी ने आर्थिक संकट के दौरान अन्य देशों के साथ एकजुटता दिखाई है. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि जिन्हें सहायता मिल रही है, उन्हें उनकी समस्या के समाधान की पहल भी करनी चाहिए.
मर्केल की क्रिस्चियन डेमोक्रेटिक पार्टी (सीडीयू) फिनिश कंजरवेटिव पार्टी की एक इकाई है. उनका फिनलैंड का दौरा फिनिश कंजरवेटिव को चुनाव प्रचार में मदद के रूप में देखा जा रहा है. फिनलैंड में अप्रैल में संसदीय चुनाव होने वाले हैं.
- इनपुट IANS