अपने फेसबुक फ्रेंड नसरुल्लाह से मिलने पाकिस्तान गई अंजू ने धर्म बदलकर उससे निकाह कर लिया है. राजस्थान की रहने वाली 35 वर्षीय अंजू नसरुल्लाह से मिलने के लिए पाकिस्तान के खैबर पख्तनूख्वा प्रांत के अपर दीर बाला जिला चली गई थी. अंजू ने वहां धर्म बदलकर अपना नाम फातिमा कर लिया है. अंजू ने नसरुल्लाह से मिलने के लिए 22 जुलाई को वाघा बॉर्डर से पाकिस्तान में एंट्री की थी. नसरुल्लाह ने अंजू को रावलपिंडी में रिसीव किया था.
अंजू के इस कदम पर उसके पति ने एक टीवी चैनल को दिए इंटरव्यू में कहा कि अंजू ने बताया था कि वो घूमने के लिए जयपुर जा रही है. लेकिन वह पाकिस्तान चली गई. उसने मुझे धोखा दिया है. उसको यह कदम उठाने से पहले बच्चों के बारे में सोचना चाहिए था. उसने मुझे धोखा दिया है. मेरा दिल तोड़ा है.
खत्म है सबः अंजू के पति अरविंद
अंजू के पति अरविंद से जब यह पूछा गया कि अगर अंजू दो-चार दिन में पाकिस्तान से वापस आती है और माफी मांगती है तो क्या रिश्ता पहले जैसा रहेगा? इसका जवाब देते हुए उन्होंने कहा, "नहीं, अब उससे रिश्ता रखना ही नहीं है. खत्म है सब. बच्चे भी तैयार हैं. बच्चों ने भी उससे (अंजू) रिश्ता खत्म कर लिया है."
वहीं, तलाक को लेकर पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि तलाक की कोई बात ही नहीं है. उसने पहले ही पाकिस्तान में बोल दिया है कि मैंने तलाक ले लिया है. जबकि अभी तक तलाक की बात भी नहीं हुई है.
अरविंद से जब पूछा गया कि क्या अंजू ने नसरुल्लाह से शादी कर ली है? इसके जवाब में उन्होंने कहा कि मुझे इसकी जानकारी नहीं है. वो खुद मीडिया में आकर बता रही है कि मैंने शादी नहीं की है.
'रिश्ते में धोखा मिला है'
इंटरव्यू के दौरान अंजू के पति ने कहा, "वह मुझे बता कर नहीं गई है. झूठ बोल कर गई है. रिश्ते में धोखा मिला है. अंजू ठीक है. अच्छी है. मैं दिल से भी मानता हूं. अभी भी मानता था उसको. मगर ऐसा करके उसने मुझे धोखा दिया है. उसने दिल तोड़ा है. उसको यह कदम उठाने से पहले बच्चों के बारे में सोचना चाहिए था. छोटा बच्चा खाना नहीं खा रहा है. मां की याद में रोता रहता है.
मैं बस यही चाहता हूं कि बच्चे मेरे पास रहे. मेरी बेटी ने भी कहा है कि मुझे मां की शक्ल नहीं देखनी है. बच्चों को भी उससे नफरत है. गई हैं अपनी मर्जी से. जहां गई हैं, वहां जी रही हैं."
'अंजू के परिवार का भी मिल रहा सपोर्ट'
अंजू के पति ने यह भी बताया कि अंजू के माता-पिता और भाई का भी सपोर्ट मिल रहा है. वो हमारा स्वभाव जानते हैं. वो हमेशा ही मुझे सपोर्ट करेंगे. हमने तो उसे भेजा नहीं. वो जहां गई है अपनी मर्जी से गई है. ना ही बच्चों को बताकर गई है.
मुझे अब कोई लेना-देना नहीं: अंजू के पिता
वहीं, अंजू के पिता का कहना है कि जो लड़की अपने बच्चों को छोड़कर चली गई उससे हमारा रिश्ता खत्म है. पति को तो छोड़िए, जिस बेटी ने अपने ही बच्चों को छोड़ दिया उससे मेरा कोई रिश्ता कैसे हो सकता है?
वहीं उसके वीजा खत्म होने पर देश लौटने के सवाल पर अंजू के पिता ने कहा कि वीजा खत्म हो जाए या फिर वो खुद खत्म हो जाए, मुझे अब कोई लेना-देना नहीं है. अगर उसे यही सब करना था तो पहले तलाक लेती, सब कुछ यहां से करके जाती. उसने उस लड़के और अपने दो बच्चों की भी जिंदगी खराब कर दी है. उसके 14 साल के बेटे और 5 साल की बेटी को पालने के लिए कौन जिम्मेदार होगा.