कपड़ा रिटेलर ‘ऐन समर्स’ को मिस्र की एक देवी के नाम से अंडरवियर लॉन्च करने के बाद माफी मांगनी पड़ी. असल में उसके इस नए कलेक्शन का नाम ‘आईएसआईएस बेबीडॉल’ रखा गया है और इसी नाम के एक खूंखार आतंकी संगठन ने इराक और सीरिया में कहर मचा रखा है.
कंपनी के अनुसार उन्होंने अपने इस नए अंडरवियर ब्रांड का नाम कई महीने पहले ही सोच लिया था. कंपनी का दावा है कि जिस समय उन्होंने नए अंडरवियर ब्रांड का नाम ‘आईएसआईएस बेबीडॉल’ रखने का मन बनाया था उस समय, इस आतंकी संगठन के बारे में किसी को पता तक नहीं था.
अंडरवियर की यह रेंज 14 ब्रिटिश पाउंड यानी करीब 1400 रुपये में एक पैंटी से लेकर 50 पाउंड यानी करीब 5 हजार रुपये में कैमी सस्पेंडर तक में उपलब्ध है.
ऐन समर्स के एक प्रवक्ता ने कहा, हमें अपने इस उत्पाद की टाइमिंग को लेकर दुख है, लेकिन हम किसी भी तरह के आंतकवाद और हिंसा का समर्थन नहीं करते हैं. उन्होंने कहा कि अगर हमसे कोई अपराध हुआ है तो हम उसके लिए माफी मांगते हैं.
काले और सफेद रंगों में उपलब्ध यह अंडरवियर रेंज ब्रिटेन में 100 से भी ज्यादा स्टोर और कंपनी की वेबसाइट पर बिक्री के लिए उपलब्ध है. असल में कंपनी ने अपनी इस रेंज का नाम आईएसआईएस इसलिए चुना था, क्योंकि मिस्र में इसी नाम से एक देवी हैं, जिन्हें प्रजनन की देवी कहा जाता है.
इनसाइक्लोपीडिया ब्रिटेनिया के अनुसार आईएसआईएस एक अच्छी रानी थी, जिसने अपनी पति का खूब साथ दिया और मिस्र की महिलाओं को बुनाई, खाना पकाना और बीयर बनाना सिखाया था.