इराक में फंसे 200 भारतीय रविवार को सकुशल वतन लौट आए. नजफ से इराकी एयरवेज की स्पेशल फ्लाइट से इन्हें सुबह साढ़े चार बजे दिल्ली लाया गया. इससे पहले 15 भारतीयों का एक जत्था भी देश लौटा था. गुजरात के नवसारी के रहने वाले ये लोग किरकुक में फंसे थे.
विदेश मंत्रालय ने अगले 48 घंटे में करीब 400 और सोमवार तक करीब 1200 भारतीयों की इराक से वापसी का दावा किया है. ये लोग सीधे मुंबई, कोलकाता, बेंगलुरु, चेन्नई और हैदराबाद के एयरपोर्ट पर पहुंचेंगे. सभी लोग भारत सरकार के खर्चे पर लौट रहे हैं.
बगदाद में भारतीय दूतावास ने इराकी कंपनियों से बात की है. 600 भारतीय की वतन वापसी के लिए कंपनियों से बात की जा रही है. करीब 400 लोगो की कागजी कार्रवाई पूरी की जा रही है. भारत का विदेश मंत्रालय लगातार संपर्क में है.
अगर सब कुछ कार्यक्रम के मुताबिक रहा तो बीते 15 दिनों ले लेकर अब तक करीब 2200 लोगों की वतन वापसी हो चुकी होगी.
इससे पहले इराक में सुन्नी आतंकी संगठन आईएसआईएस द्वारा मुक्त की गईं 46 भारतीय नर्सों और 137 अन्य लोगों को लेकर एयर इंडिया का विशेष विमान शनिवार को मुंबई पहुंचा था. विमान सुबह करीब 8:45 बजे एयरपोर्ट पहुंचा. यहां से विमान करीब 12:15 बजे कोच्चि पहुंचा. कोच्चि एयरपोर्ट पर केरल के मुख्यमंत्री ओमन चांडी उन्हें खुद लेने पहुंचे थे.
अधिकारी ने बताया कि विमान एरबिल से भारतीय समयानुसार सुबह करीब साढ़े चार बजे रवाना हुआ था. कोच्चि से उड़ान हैदराबाद और फिर दिल्ली पहुंचेगी. नर्सों के अतिरिक्त इस विमान में उत्तरी इराक के किरकुक से निकाले गए 70 लोगों सहित 137 अन्य भारतीय भी सवार थे.