scorecardresearch
 

अमेरिका में फिर हिंदू मंदिर में बदमाशों ने की तोड़फोड़, दीवारों पर बनाई आपत्तिजनक पेंटिंग

अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा भले ही भारत को सभी धर्मों का सम्मान करने की नसीहत देते हों, लेकिन खुद अमेरिका में भारतीय मंदिरों पर लगातार हमले किए जा रहे हैं.

Advertisement
X
टेक्सास स्थित हिंदू मंदिर
टेक्सास स्थित हिंदू मंदिर

अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा भले ही भारत को सभी धर्मों का सम्मान करने की नसीहत देते हों, लेकिन खुद अमेरिका में भारतीय मंदिरों पर लगातार हमले किए जा रहे हैं. अमेरिका के नॉर्थ टेक्सास में बने एक हिंदू मंदिर की दीवार पर स्प्रे से आपत्तिजनक पेंटिंग और तस्वीरें बनाकर तोड़फोड़ करने का मामला सामने आया है.

Advertisement

मंदिर बोर्ड से जुड़े कृष्ण सिंह ने कहा कि मंदिर में अज्ञात लोगों ने ये बवाल मचाया. सिंह ने कहा कि ये काफी दुखद और चौंकाने वाली बात है. इस घटना से पूरे समुदाय के लोग परेशान हैं. पुलिस ने इस मामले में जासूसों की टीम नियुक्त की है, जो दोषियों को पकड़ने की कोशिश कर रहे हैं.

घटना के बाद मंदिर बोर्ड के लोगों ने चारों तरफ लोहे के तार लगा दिए हैं. इलाके के हिंदू और गैर हिंदू लोग मंदिर साफ करने के लिए कोशिश कर रहे हैं. इससे पहले 15 फरवरी को भी अज्ञात लोगों ने वॉशिंगटन के एक मंदिर के बाहर ''GET OUT'' लिखा था. तब से लेकर अब तक मंदिरों को नुकसान पहुंचाने की काफी घटनाएं हो चुकी हैं.

- इनपुट PTI

Advertisement
Advertisement