पाकिस्तानी पुलिस ने सुप्रीम कोर्ट को सूचित किया कि प्रधानमंत्री राजा परवेज अशरफ और कई दूसरे बड़े नेताओं के खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोपों की जांच करने वाले अधिकारी कामरान फैसल ने आत्महत्या की है.
बीते 18 जनवरी को फैसल इस्लामाबाद स्थित अपने सरकारी आवास पर रहस्यमयी परिस्थितियों में मृत पाए गए थे. इस्लामाबाद पुलिस अधिकारियों ने फैसल की मौत के संबंध में एक प्रारंभिक जांच रिपोर्ट सुप्रीम कोर्ट को सौंपी है. फैसल राष्ट्रीय जवाबदेही ब्यूरो (एनएबी) में सहायक निदेशक थे.
सरकारी रेडियो पाकिस्तान ने अपनी एक रिपोर्ट में कहा कि पुलिस की रिपोर्ट पोस्टमार्टम पर आधारित है जिसमें मौत का कारण आत्महत्या बताया गया है.
पिछले दिनों प्रधान न्यायाधीश इफ्तिखार चौधरी ने फैसल की मौत मामले की जांच के लिए दो न्यायाधीशों की एक पीठ का गठन किया था. फैसल के परिवार वालों ने हत्या की आशंका जताई थी.