पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (पीओके) के कई हिस्सों में तनाव के माहौल के बीच बुधवार को पाकिस्तान-विरोधी प्रदर्शन शुरू हुए. इस्लामाबाद की ओर से स्थानीय युवाओं को रोजगार देने में बरते जा रहे भेदभाव के विरोध में ये प्रदर्शन हुआ.
प्रदर्शनकारियों ने ये आरोप लगाया है कि इलाके में निकली नौकरियों में पाकिस्तानी युवाओं को ही मौका दिया जाता है और कश्मीरी युवाओं को नजरअंदाज किया जाता है. कश्मीर नेशनल स्टूडेंट फेडरेशन और जम्मू कश्मीर नेशनल आवामी पार्टी के तकरीबन 100 युवाओं ने पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर के मुजफ्फराबाद में पाकिस्तानी अधिकारियों की दमनकारी नीति के खिलाफ रैली निकाली.
Anti Pak protests were over employment discrimination of local youth in Islamabad, in Muzaffarabad (PoK) (13/04/16) pic.twitter.com/l7XfdngKcy
— ANI (@ANI_news) April 14, 2016
प्रदर्शनकारियों ने आजाद कश्मीर की मांग के नारे लगाए. उन्होंने पाकिस्तान विरोधी नारेबाजी भी की. जिसके बाद स्थानीय पुलिस ने रैली में शामिल लोगों पर लाठीचार्ज किया.
Anti-Pakistan protest, condemning oppressive rule by Pak in what is called Azad Kashmir by Pakistan (13/04/16) pic.twitter.com/pRMF2wT58s
— ANI (@ANI_news) April 14, 2016
प्रदर्शनकारियों ने रैली में जो प्लेकार्ड पकड़े थे उन पर लिखा था 'कश्मीर बचाने निकले हैं, आओ हमारे साथ चलो'. पुलिस ने शांतिपूर्ण प्रदर्शनकारियों पर भारी लाठीचार्ज का किया. जमकर पीटने के बाद पुलिस ने उनमें से कई लोगों को हिरासत में ले लिया.