scorecardresearch
 

पाकिस्तान के कार्यवाहक प्रधानमंत्री के रूप में शपथ लेंगे अनवारुल हक काकर

शनिवार को निवर्तमान प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ और भंग नेशनल असेंबली में विपक्ष के नेता राजा रियाज अहमद के बीच बातचीत के अंतिम दिन काकर के नाम पर सहमति बनी. डॉन अखबार की रिपोर्ट के अनुसार, सीनेट के अध्यक्ष सादिक संजरानी ने सोमवार को कार्यवाहक प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ग्रहण से पहले काकर का सीनेट से इस्तीफा स्वीकार कर लिया.

Advertisement
X
अनवारुल हक काकर- फोटो ट्विटर
अनवारुल हक काकर- फोटो ट्विटर

पाकिस्तान के कार्यवाहक प्रधानमंत्री के रूप में नियुक्त पहली बार सीनेटर अनवारुल हक काकर सोमवार को देश के अंतरिम प्रधानमंत्री के रूप में शपथ लेंगे. संसद के ऊपरी सदन से उनका इस्तीफा स्वीकार हो गया है. 52 वर्षीय काकर, बलूचिस्तान के पुश्तून हैं और बलूचिस्तान अवामी पार्टी (बीएपी) के सदस्य हैं. इस पार्टी को सत्ता के करीब माना जाता है.

Advertisement

रेडियो पाकिस्तान की रिपोर्ट के अनुसार, राष्ट्रपति आरिफ अल्वी इस्लामाबाद के राष्ट्रपति भवन ऐवान-ए-सद्र में एक समारोह के दौरान उन्हें शपथ दिलाएंगे.

शनिवार को निवर्तमान प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ और भंग नेशनल असेंबली में विपक्ष के नेता राजा रियाज अहमद के बीच बातचीत के अंतिम दिन काकर के नाम पर सहमति बनी. डॉन अखबार की रिपोर्ट के अनुसार, सीनेट के अध्यक्ष सादिक संजरानी ने सोमवार को कार्यवाहक प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ग्रहण से पहले काकर का सीनेट से इस्तीफा स्वीकार कर लिया.

एक दिन पहले, मनोनीत प्रधानमंत्री ने सीनेट के साथ-साथ बलूचिस्तान अवामी पार्टी (बीएपी) से अपने इस्तीफे की घोषणा की, जिसकी स्थापना उन्होंने 2018 में की थी. जियो न्यूज के मुताबिक, काकर ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया, क्योंकि वह अंतरिम प्रधानमंत्री बनना चाहते थे.

चूंकि पाकिस्तान चुनाव आयोग के सहयोग से स्वतंत्र और निष्पक्ष आम चुनाव कराना उनकी जिम्मेदारी थी, इसलिए उन्होंने इस्तीफा देने का फैसला किया था. सीनेट सचिवालय द्वारा सोमवार को जारी एक अधिसूचना में काकर के इस्तीफे की सूचना दी गई.

Advertisement

अधिसूचना में कहा गया है कि पाकिस्तान के सीनेट सदस्य अनवारुल हक काकर ने कार्यवाहक प्रधानमंत्री बनने पर तटस्थता के अपने सैद्धांतिक रुख के तहत, सीनेट अध्यक्ष के समक्ष व्यक्तिगत रूप से लिखकर अपनी सीट से इस्तीफा दे दिया है. इस बीच, सरकारी रेडियो पाकिस्तान ने बताया कि काकर सोमवार को अंतरिम प्रधानमंत्री के रूप में शपथ लेंगे.

रविवार को जारी एक बयान में निवर्तमान प्रधानमंत्री शहबाज़ ने विश्वास जताया कि काकर निष्पक्ष चुनाव सुनिश्चित करेंगे. निवर्तमान प्रधानमंत्री के अनुसार, काकर का चयन एक संवैधानिक प्रक्रिया के तहत किया गया था.

Advertisement
Advertisement