ALS Ice Bucket चैलेंज पूरी दुनिया में परोपकार का नया तरीका बन गया है. हर कोई इस चैलेंज को अपने-अपने तरीके से पूरा कर रहा है. कॉमेडियन कैथी ग्रिफिन ने भी इस चैलेंज को लिया. उन्होंने यह चैलेंज पूरी तरह से न्यूड होकर पूरा किया.
ALS Ice Bucket चैलेंज को पूरा करने के लिए 53 वर्षीय कैथी ग्रिफिन ने अपने पूरे कपड़े उतार दिए. इसके बाद उनके सहयोगियों ने उन पर बाल्टी भरकर बर्फ उड़ेल दी. कैथी को एक-दो नहीं बल्कि उनके पांच दोस्तों ने इस चैलेंज के लिए नॉमिनेट किया था.
उन्होंने बताया कि उनके दोस्त और फाइनांशियल गुरु स्यूज ऑर्मन ने ALS Ice Bucket चैलेंज न्यूड होकर लेने को कहा था. कैथी ने अपने चैलेंज का वीडियो यू-ट्यूब पर पोस्ट भी किया है. इस वीडियो में वो अपने दोस्त को कहती हैं, ओके स्यूज ऑर्मन, मैं आइस बकेट चैलेंज लेने को तैयार हूं और वो भी न्यूड होकर.
इस वीडियो में वो आगे कहती हैं, मैं नहीं जानती कि आप क्यों चाहते हैं कि मैं यह चैलेंज न्यूड होकर लूं, लेकिन मैं परोपकार के लिए कुछ भी करने को तैयार हूं. उन्होंने ALS Ice Bucket चैलेंज के दौरान शरीर पर तो कोई कपड़ा नहीं पहना है, लेकिन लाल रंग की हाई-हील जूतियां जरूर पहनी हुई हैं. इसके लिए उनहोंने अपने दोस्त से माफी भी मांगी है.
देखें कैथी ग्रिफिन का ALS Ice Bucket चैलेंज वीडियो....