अब तक सिलिकॉन वैली की कंपनियों ने अपने कर्मचारियों को एक से बढ़कर एक पेशकश की है. उन्हें मुफ्त में खाना दिया गया, उनके ड्रायक्लीनिंग के बिल चुकाए गए, मुफ्त में चाय-कॉफी पिलाई गई लेकिन अब एक नई पेशकश की गई है.
फेसबुक और एप्पल ने कहा है कि वे अपने कर्मचारियों के बांझपन का इलाज कराने, वीर्य दान करने और यहां तक कि महिला कर्मचारियों के फीमेल एग (डिंब) फ्रीज कराने के लिए 20,000 डॉलर (लगभग 12 लाख रुपये) तक देंगे. दरअसल कंपनियों में इस समय अपने कर्मचारियों को बांधे रखने के लिए होड़ मची हुई है और वे महिला कर्मचारियों को अधिक से अधिक अपनी ओर खींचना चाहते हैं.
स्टैनफर्ड यूनिवर्सिटी के क्लेमैन इंस्टीट्यूट में सोशियोलॉजी की प्रोफेसर शेली कॉरेल ने कहा कि जो भी चीज प्रोफेशनल महिलाओं को उनके प्रजनन के टाइमिंग पर नियंत्रण करने देगी वह उसे पसंद करेंगी. दरअसल सामान्य प्रजनन और करियर के टाइमिंग में कई बार टकराव होता है और महिलाएं उस पर नियंत्रण पाना चाहती हैं. वे चाहती हैं कि उनका करियर स्थापित हो जाए. लेकिन कई बार प्रजनन का मामला सामने आ जाता है. अब अपने फीमेल एग (डिंब) फ्रीज करवा कर रख देने से वे अपने पसंदीदा समय पर गर्भ धारण कर सकती हैं.
फेसबुक ने इस साल अपने कर्मचारियों को 20,000 डॉलर देना शुरू किया है जो प्रजनन के मामले से जुडा़ है. कर्मचारियों द्वारा इस पर खर्च की गए धन का बोझ कम करने के लिए उन्हें 20,000 डॉलर तक दिए जा रहे हैं. एप्पल अगले साल यह पहल शुरू कर रही है.
महिलाओं के फीमेल एग (डिंब) को अस्पतालों या लैब में निकालकर शून्य से भी नीचे के तापमान में फ्रीज कर दिया जाता है ताकि जब उन्हें मां बनने की इच्छा हो तब वे इसका इस्तेमाल कर सकें. कम उम्र की महिलाएं चाहती हैं कि पहले उनका करियर बन जाए.