आईफोन के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले सॉफ्टवेयर इंजीनियर ग्रेग क्रिस्टी एप्पल से नाता तोड़ रहे हैं. कंपनी के एक प्रवक्ता ने यह जानकारी दी.
एक अधिकारी ने ई-मेल के जरिये दी जानकारी में कहा, 'ग्रेग 20 साल तक एप्पल में रहने के बाद इस साल सेवानिवृत्त होने पर विचार कर रहे हैं.'
उन्होंने कहा कि ग्रेग ने कंपनी में महत्वपूर्ण योगदान दिया है. वह उस टीम के सदस्य रहे हैं जिसने पहले आईफोन के लिए आईओएस सॉफ्टवेयर विकसित किया. यह 2007 में आया था. कंपनी में ग्रेग का स्थान मौजूदा उपाध्यक्ष (डिजाइन) जोनाथन ईव लेंगे.