scorecardresearch
 

हजारों साल पुरानी कब्र की खुदाई में जो मिला, देखकर पुरातत्वविदों का भी दिल दहला

स्लोवाकिया के Vráble टाउन में पुरातत्वविदों की एक टीम ने ऐसी जनसमाधि की खोज की है, जो हजारों साल पहले स्टोन एज की है. इस जनसमाधि में पुरातत्वविदों को 36 बिना सिर वाले कंकाल मिले हैं.

Advertisement
X

स्लोवाकिया देश में पुरातत्वविदों को कुछ ऐसा मिला है, जिसके बारे में जानकर आप भी हैरान रह जाएंगे. दरअसल, वेस्टर्न स्लोवाकिया के Vráble टाउन में पुरातत्वविदों ने एक ऐसी कब्र की खोज की है, जो हजारों साल पहले की है. पुरातत्वविदों को साइट में करीब 36 लोगों के बिना सिर वाले कंकाल मिले हैं. बताया जा रहा है कि जिन लोगों के यह कंकाल हैं, उनकी यहां 5250-4950  BC के दौरान बस्ती रही होगी. 
 
पुरातत्वविदों को सेंट्रल यूरोप की सबसे बड़ी निओलिथिक बस्ती की खुदाई में यह सभी कंकाल मिले हैं. दरअसल, स्लोवाकिया के इस टाउन में स्लोवक और जर्मन पुरातत्वविद एक साथ मिलकर स्टोन एज के दौरान सेंट्रल यूरोप में सबसे बड़ी बस्ती को लेकर खोज कर रहे हैं. पुरातत्वविदों का मानना है कि इन सभी लोगों को किसी कल्ट सेलिब्रेशन के दौरान मार दिया गया होगा.  

Advertisement

120 एकड़ में फैली है यह पुरानी बस्ती

पिछले सात सालों से जारी उत्खनन और भूभौतिकीय सर्वे में 120 एकड़ में फैली इस बस्ती में अभी तक 300 बड़े घरों की खोज की जा चुकी है. इनमें से 50 से 70 घर ऐसे थे, जो उस समय इस्तेमाल में होंगे.

हर तीन में से एक बस्ती में सुरक्षा के मद्देनजर एक खाई और खेती के अंतिम दौर में बाड़ाबंदी की व्यवस्था रही थी. बस्ती में घुसने के लिए 6 रास्ते हैं, जो सुरक्षा के लिए बनाई गई खाई से होकर गुजरते थे. पिछले खुदाई में इस जगह पर कई अलग-अलग समाधियों की भी खोज की गईं, जो खाई के अंदर या आसपास मिलीं.  

एक बच्चे को छोड़कर सभी अवशेष बिना सिर के

अब हो रही खुदाई में पुरातत्वविदों को बस्ती में अंदर जाने के रास्ते के पास वाली खाई से करीब 36 लोगों के अवशेष मिले हैं. खास बात है कि किसी भी कंकाल में सिर नहीं है, सभी में सिर्फ उनके हाथ और पैर मिले हैं. यह सभी अवशेष सिर्फ पुरुष ही नहीं बल्कि महिलाओं और बच्चों के भी हैं. इन्हीं में सिर्फ एक ही बच्चे के अवशेष ऐसे हैं, जिसमें उसकी खोपड़ी और जबड़ा मिला है. 

Advertisement

खोज के बाद इन अवशेषों पर जब रिसर्च की जाएगी तो उसमें यह भी पता लगाया जाएगा कि यह सभी लोग कहीं एक ही परिवार या वंश से तो संबंध नहीं रखते थे. और साथ ही यह भी पता लगाया जाएगा कि जब इनकी मौत हुई तो इनके सिर पहले ही काट दिए गए थे, या मारने के बाद सभी सिरों को धड़ से अलग किया गया होगा.

आर्कियोलॉजिकल इंस्टीट्यूट के डायरेक्टर मतेज रुतके ने इस बारे में कहा कि इन अवशेषों की ठीक तरह से जांच के बाद ही कुछ सवालों के जवाब मिल पाएंगे. जैसे क्या उस समय खेतीबाड़ी वाले समाज में कितनी असमानताएं थीं, या इन लोगों की मौत का उस समय क्या कारण रहा होगा.

फिलहाल सभी अवशेषों को टीम ने जांच के लिए ले लिया है. जल्द ही इनकी जांच शुरू हो जाएगी, जिसके बाद उम्मीद जताई जा रही है कि कुछ ऐसा मिल सकता है, जो पुरातत्वविदों को आगे की खोज के लिए मददगार साबित हो सकता है.

Advertisement
Advertisement