अर्जेंटीना की राष्ट्रपति क्रिस्टीना फर्नांडीज को आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट (IS) की ओर से एक धमकी भरा ईमेल मिला है. ईमेल की जांच की जा रही है.
आधिकारिक सूत्रों के हवाले से स्थानीय मीडिया ने कहा कि ईमेल 26 अप्रैल को मिला. इसमें चिली की राष्ट्रपति मिशेल बाचेलेत और अर्जेटीना के पुलिस प्रमुख रोमन डी सैंटो का भी जिक्र है. समाचार एजेंसी 'एफे' के अनुसार, ईमेल के मुख्य पैराग्राफ में लिखा है, 'अब अर्जेंटीना के वकील अल्बटरे निस्मान की बजाय दुर्जन केएफके (अर्जेंटीना फर्नाडीज डी किर्चनर), रोमन डी सैंटो और बाचेलेत हमारे निशाने पर हैं, जो हमारे लक्ष्यों से टकरा रहे हैं. डी सैंटो दो मौकों पर खतरे में रहा है, हालांकि उसे अभी एक भारी कीमत चुकानी है.'
अर्जेंटीना की राष्ट्रपति क्रिस्टीना ने पिछले साल सितंबर में आधिकारिक वेटिकन दौरे के दौरान खुलासा किया था कि पोप फ्रांसिस से दोस्ती और अर्जेंटीना को इजरायल तथा फिलिस्तीन दोनों से कथित मान्यता मिलने के चलते उन्हें आईएस की ओर से धमकी भरे संदेश मिले हैं.
-इनपुट IANS से