फ्रांस की राजधानी पेरिस के निकट एक प्रिमार्क (Primark) स्टोर में एक बंदूकधारी ने 10 लोगों को बंधक बना लिया है. बंदूकधारी ने इन लोगों को कपड़े के एक शो रूम में बंधक बनाया हुआ है.
सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके को घेरा
सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके को घेर लिया है. स्टोर के अन्य हिस्सों में फंसे लोगों को सुरक्षित निकाला जा रहा है. सुरक्षाबलों ने अबतक 18 लोगों को सुरक्षित स्टोर से निकाल लिया है. घटनास्थल पर स्पेशल फोर्स के जवानों को भी तैनात किया गया है. अभी बंदूकधारी की पहचान नहीं हो सकी है. पिछले साल भी फ्रांस के अलग-अलग हिस्सों में आतंकी हमलों की कई वारदातें सामने आई थीं.