जर्मनी के एक सिनेमा हॉल में गुरुवार की शाम फायरिंग से दहल गई, जिसमें करीब 50 लोगों के घायल होने की खबर है. इस घटना के बाद हॉल में बैठे लोगों में अफरा-तफरी मच गई. पुलिस ने हमलावर को मार गिराया.
बताया जा रहा है कि हमलावर हाथ में बंदूक लिए सिनेमा हॉ में घुसा और वहां मौजूद दर्शकों पर अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी. फ्रैंकफर्ट के पास वियर्नहेम में मौजूद किनोप्लेक्स नाम के इस हॉल में घुसने के बाद हमलावर ने हॉल को अंदर से बंद कर लिया था.
सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जवाबी कार्रवाई शुरू की, जिसमें हमलावर मारा गया.