scorecardresearch
 

पाक सेना प्रमुख बाजवा ने कहा- दुनिया में हमारा रुतबा देखे भारत

जनरल बाजवा ने कहा कि पूरी दुनिया आतंकवाद से निपटने के पाकिस्तान के प्रयासों को भलि भांति जानती है. उन्होंने कहा कि जो लोग पाकिस्तान को अलग-थलग करने की इच्छा रखते हैं. उन्हें यह देखना चाहिए कि वास्तव में पाकिस्तान का क्या महत्व है. उसके वैश्विक मित्र उसे कितना सम्मान देते हैं.

Advertisement
X
कमर बाजवा
कमर बाजवा

Advertisement

पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल कमर बाजवा ने शुक्रवार को कहा है कि जो लोग पाकिस्तान को अलग-थलग करने की इच्छा रखते हैं उन्हें देखना चाहिए कि अंतरराष्ट्रीय समुदाय इसे वास्तव में कितना महत्व देता है.

जनरल बाजवा ने कहा कि पूरी दुनिया आतंकवाद से निपटने के पाकिस्तान के प्रयासों को भली-भांति जानती है. उन्होंने कहा कि जो लोग पाकिस्तान को अलग-थलग करने की इच्छा रखते हैं. उन्हें यह देखना चाहिए कि वास्तव में पाकिस्तान का क्या महत्व है. उसके वैश्विक मित्र उसे कितना सम्मान देते हैं. ऐसा कहकर बाजवा ने सीधे-सीधे भारत पर निशाना साधा. भारत लगातार पाकिस्तान को इंटरनेशनल मंच पर अलग-थलग करने की बात करता है.

गौरतलब है कि जनरल बाजवा नेशनल काउंटर टेररिज्म सेंटर में दूसरी पाकिस्तान आर्मी टीम स्पिरिट प्रतियोगिता में हिस्सा लेने आए विदेशी प्रतिनिधिमंडलों को संबोधित कर रहे थे.

Advertisement
Advertisement