scorecardresearch
 

सेना ने PAK के आरोपों को नकारा, कहा- पठानकोट हमले में किसी अपने का हाथ नहीं

भारतीय सेना ने पाकिस्तान के आरोपों पर दो टूक जवाब दिया है कि  पठानकोट हमले में सेना के अंदरूनी लोगों का हाथ नहीं है. सेना ने कहा कि इस हमले कि प्लानिंग सीमा पार से ही की गई थी.

Advertisement
X
जनवरी में पठानकोट एयरबेस पर हुआ था हमला
जनवरी में पठानकोट एयरबेस पर हुआ था हमला

Advertisement

भारतीय सेना ने पाकिस्तान के उन आरोपों पर दो टूक जवाब दिया है, जिसमें कहा गया कि पठानकोट हमले में सेना के अंदरूनी लोगों का हाथ है. भारतीय सेना ने एक बार फिर कहा है कि इस हमले कि प्लानिंग सीमा पार से ही की गई थी. जबकि पाकिस्तानी मीडिया ने जेआईटी के हवाले से  कहा कि हमले में भारतीय सेना के लोगों का हाथ था.

सेना के पश्चिमी कमांड के अफसर लेफ्टिनेंट जनरल केजे सिंह ने मीडिया से कहा कि पठानकोट हमले की जांच कर रही नेशनल इनवेस्टिगेशन एजेंसी के मुताबिक किसी अंदरूनी व्यक्ति की हमले में भूमिका नहीं है. उन्होंने पाकिस्तान से भारत आई जेआईटी के बयान को गलत बताया है.

केजे सिंह ने कहा कि हमले की जांच के दौरान जैश-ए-मोहम्मद के कई आतंकियों का नाम सामने आया है और उनके खिलाफ रेड कॉर्नर जारी करने के लिए भी कहा गया है. बता दें कि पठानकोट हमले की जांच करने के लिए पाकिस्तान से पांच सदस्यीय ज्वाइंट इनवेस्टिगेशन कमेटी मार्च में भारत आई थी.

Advertisement
Advertisement