scorecardresearch
 

5 साल बाद तालिबानी कैद से रिहा हुआ अमेरिकी सैनिक, बदले में US ने रिहा किए 5 अफगानी कैदी

तालिबान ने 5 साल तक कैद में रखने के बाद अमेरिकी सैनिक सार्जेंट बेर्गेडेल को आखिरकार रिहा कर दिया है, हालांकि इसके बदले में अमेरिका को ग्वांतानामो बे की जेल से पांच अफगान कैदियों को रिहा करना पड़ा.

Advertisement
X
बराक ओबामा के साथ सार्जेंट
बराक ओबामा के साथ सार्जेंट

तालिबान ने 5 साल तक कैद में रखने के बाद अमेरिकी सैनिक सार्जेंट बेर्गेडेल को आखिरकार रिहा कर दिया है, हालांकि इसके बदले में अमेरिका को ग्वांतानामो बे की जेल से पांच अफगान कैदियों को रिहा करना पड़ा.

Advertisement

सार्जेंट बेर्गेडेल इकलौते अमेरिकी सैनिक हैं जो अफगानिस्तान में तालिबान की कैद में थे, अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके इसका ऐलान किया. इस दौरान सार्जेंट भी मंच पर मौजूद थे. खुद सार्जेंट को यकीन नहीं हो रहा है कि करीब 5 साल बाद वो रिहा हो गए हैं.

ओबामा ने बताया कि रिहा कराए गया सैनिक फिलहाल अमेरिकी सेना की सुरक्षा में है. सार्जेंट की रिहाई अमेरिका और तालिबान की महीनों चली अप्रत्यक्ष वार्ता के बाद हुई है, जिसमें कतर मध्यस्थ की भूमिका निभा रहा था. आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि सार्जेंट की रिहाई पूर्वी अफगानिस्तान से हुई है और अफगानिस्तान में अभी उसका स्वास्थ्य परीक्षण किया जा रहा है.

सार्जेंट अमेरिका का अकेला ऐसा लापता सैनिक था, जिसे असमान्य परिस्थितियों में 30 जून 2009 को पूर्वी अफगानिस्तान में तालिबानी आतंकवादियों ने अपने कब्जे में ले लिया था.

Advertisement

अमेरिका के राष्ट्रपति ने अपने सैनिक की सकुशल रिहाई पर खुशी जताते हुए कहा, '5 साल के बाद अब हम अपने सार्जेंट का स्वागत करने के लिए तैयार हैं.' ओबामा ने सार्जेंट की रिहाई में मध्यस्थ की भूमिका निभाने के लिए कतर सहित अफगानिस्तान सरकार को भी धन्यवाद दिया है.

Advertisement
Advertisement