scorecardresearch
 

पाकिस्तान में कादरी और PAT समर्थकों के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट

पाकिस्तान अवामी तहरीक (पीएटी) नेता ताहिर उल कादरी और उनकी पार्टी के 71 समर्थकों के खिलाफ एक गैर जमानती गिरफ्तारी वारंट जारी हुआ है.

Advertisement
X
Symbolic Image
Symbolic Image

पाकिस्तान अवामी तहरीक (पीएटी) नेता ताहिर उल कादरी और उनकी पार्टी के 71 समर्थकों के खिलाफ एक गैर जमानती गिरफ्तारी वारंट जारी हुआ है.

Advertisement

डॉन ऑनलाइन ने शनिवार को यह जानकारी दी. पाकिस्तान आतंकवाद निरोधक न्यायाधीश इत्तेफाक अब्बासी ने शुक्रवार को यह आदेश देते हुए कादरी और उनके समर्थकों को पांच सितंबर तक अदालत में पेश होने को कहा.

कादरी के खिलाफ अदालत 22 और 29 अगस्त को पहले ही गिरफ्तारी वारंट जारी कर चुकी है, लेकिन इस्लामाबाद में धरने पर होने के कारण पुलिस उन्हें गिरफ्तार नहीं कर पाई.

पुलिस ने कहा कि आठ अगस्त को हुए प्रदर्शन के दौरान पीएटी के 71 समर्थकों ने पुलिस पर हमला कर 76 से ज्यादा अधिकारियों को घायल कर दिया था. पुलिस ने आतंकवाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया था.

गौरतलब है‍ कि इमरान खान और कादरी ने वर्तमान राजनीतिक संकट को सुलझाने के लिए गुरुवार को पाक सेना प्रमुख की मध्यस्थता स्वीकार कर ली. वार्ता को फिर से शुरू करने के लिए जनरल राहिल शरीफ ने शुक्रवार को खान और कादरी से अलग-अलग मुलाकात की.

Advertisement

उधर, पाक के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने कहा कि खान और कादरी ने सेना प्रमुख के साथ बैठक करने के लिए उनसे आग्रह किया था, जिसके बाद उन्होंने सेना प्रमुख को इसकी इजाजत दी.

Advertisement
Advertisement