प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को परोपकार कार्यों से जुड़े महावीर फिलीपींस फाउंडेशन का दौरा किया. यह जरूरतमंदों को भारत में निर्मित कृत्रिम अंग जयपुर फुट उपलब्ध कराता है.
PM @narendramodi visits the Mahaveer Philippine Foundation, a long running humanitarian cooperation programme between India and the Philippines. It was set up by the highly regarded Indian–origin Mayor of Manila Dr. Ramon Bagatsing. pic.twitter.com/Mr3T01LjBh
— PMO India (@PMOIndia) November 13, 2017
बता दें कि पीएम नरेंद्र मोदी आसियान समिट में हिस्सा लेने के लिए मनीला में हैं. पीएम मोदी ने रविवार को यहां पर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप समेत कई अन्य प्रमुख नेताओं से मुलाकात की.
कब हुई महावीर फिलीपींस फाउंडेशन की स्थापना?महावीर फिलीपींस फाउंडेशन की स्थापना 1985 में मनीला के भारतीय मूल के मेयर डॉ. रैमोन बगात्सिंग ने की थी. यह भारत और फिलीपींस के बीच एक दीर्घकालिक मानवीय सहयोग कार्यक्रम है. कार्यक्रम के तहत इस साल लगभग 757 जरूरतमंदों को मदद उपलब्ध कराई गई है.
फाउंडेशन में की जरूरतमंदों से बात?
मोदी ने ट्वीट किया, महावीर फिलीपीन फाउंडेशन का शानदार दौरा. जरूरतमंदों को जयपुर फुट उपलब्ध कराने में उनके प्रयासों ने अनेक लोगों की मदद की है. अपने दौरे के दौरान कई प्रदर्शनीय वस्तुएं देखीं और जरूरतमंदों से बात की. उन्होंने फाउंडेशन में कई बच्चों से भी बात की.
मोदी ने एक अन्य ट्वीट में कहा, 'मेरे नन्हे दोस्त ने मुझसे कहा कि मैं पुलिसकर्मी बनना चाहता हूं. उसके जैसे अनेक बच्चों की आकांक्षाओं को जयपुर फुट से पंख लगते देख खुश हूं.'
बता दें कि पीएम मोदी ने सोमवार को फिलीपींस के लॉस बनोस के इंटरनेशनल राइस रिसर्च इंस्टीट्यूट (IRRI) का दौरा किया था.