भारतीय मूल के अशोक श्रीधरन जर्मनी की बॉन सिटी के मेयर बन गए हैं. चांसलर एंजेला मॉर्केल की पार्टी क्रिश्चियन डेमोक्रेटिक यूनियन की ओर से श्रीधरन ने चुनाव में शानदार जीत हासिल की और इसके साथ ही वह एक बड़े जर्मन शहर के मेयर बनने वाले भारतीय मूल के पहले व्यक्ति बन गए हैं.
चुनाव परिणामों के मुताबिक, 49 वर्षीय श्रीधरन ने बॉन में हुए चुनाव में 50.06 फीसदी मतों के साथ बहुमत हासिल कर लिया. श्रीधरन की जीत के साथ ही यहां पिछले 21 सालों से भी अधिक समय से चली आ रही सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी की सत्ता पर विराम लगा है.
श्रीधरन के पिता हैं प्रवासी भारतीय
श्रीधरन के पिता प्रवासी भारतीय हैं और उनकी मां जर्मन है. अभी तक पड़ोसी कस्बे कोएनिग्सविंटर के नगरपालिका प्रशासन में सहायक मेयर और कोषाध्यक्ष के तौर पर अपनी सेवाएं दे रहे श्रीधरन 21 अक्टूबर को एसपीडी के निवर्तमान मेयर जुआर्गेन न्यमटश कार्यभार ग्रहण करेंगे.
श्रीधरन के निकटतम प्रतिद्वंद्वी और एसपीडी उम्मीदवार को 23.68 फीसदी वोट मिले, जबकि ग्रीन पार्टी के उम्मीदवार को 22.14 फीसदी मत मिले.