
अफगानिस्तान (Afghanistan) को तालिबान (Taliban) के हाथ में छोड़कर देश से भागे पूर्व राष्ट्रपति अशरफ गनी (Ashraf Ghani) की मुश्किलें बढ़ती दिख रही हैं. ताजिकिस्तान में मौजूद अफगानिस्तान की एम्बेसी ने इंटरपोल से अशरफ गनी को गिरफ्तार करने की अपील की है.
एम्बेसी की ओर से आरोप लगाया गया है कि अशरफ गनी और उनके साथी देश से पैसा लेकर भागे हैं, ऐसे में उन्हें तुरंत गिरफ्तार कर लिया जाए. इसके बाद अंतरराष्ट्रीय कोर्ट में इस मामले का फैसला किया जाए.
अफगानी एम्बेसी ने अशरफ गनी के अलावा हमदल्लाह मोहेब और फजल महबूद फाज़िल को गिरफ्तार करने की अपील की है. बता दें कि जब तालिबान ने 15 अगस्त की रात को अफगानिस्तान के राष्ट्रपति पैलेस पर धावा बोला तबतक अशरफ गनी देश छोड़कर जा चुके थे.
देश से पैसा लेकर भागने का लगा था आरोप
स्थानीय रिपोर्ट्स में ये दावा किया गया था कि अशरफ गनी अपने साथ कई कारें और हेलिकॉप्टर में पैसा लेकर गए हैं. इन आरोपों के बीच ये भी बात सामने आई थी कि अशरफ गनी को ताजिकिस्तान में उतरने नहीं दिया गया, ऐसे में वो अभी कतर में रुके हुए हैं और जल्द ही अमेरिका जा सकते हैं.
ताजिकिस्तान में मौजूद अफगानिस्तान की एम्बेसी में अब बदलाव दिखना शुरू भी हो गया है. यहां पर अशरफ गनी की तस्वीर को हटा दिया गया है और खुद को कार्यवाहक राष्ट्रपति बताने वाले अमरुल्लाह सलेह की तस्वीर को लगाया गया है.
आपको बता दें कि अफगानिस्तान से भागने के बाद अशरफ गनी ने एक फेसबुक पोस्ट भी किया था. जिसमें उन्होंने कहा था कि खूनखराबा रोकने के लिए उन्हें देश छोड़कर आना पड़ा, वह इस वक्त काफी मुश्किल स्थिति में है. जबकि अमेरिका ने तालिबान की सफलता का पूरा ठीकरा अशरफ गनी पर ही फोड़ दिया था.