scorecardresearch
 

चीन: पार्टनर से की लड़ाई, फिर लगाई छलांग, ब्‍वॉयफ्रेंड ने बचाई जान

एक युवती बालकनी से कूदकर अपनी जान देने पर तुली हुई थी, लेकिन ऐन मौके पर उसके ब्‍वॉयफ्रेंड ने सूझबूझ का परिचय दिया और उसे पकड़ लिया. हालांकि लड़की को बचाने में लड़के के पसीने जरूर छूट गए.

Advertisement
X

एक युवती बालकनी से कूदकर अपनी जान देने पर तुली हुई थी, लेकिन ऐन मौके पर उसके ब्‍वॉयफ्रेंड ने सूझबूझ का परिचय दिया और उसे पकड़ लिया. हालांकि लड़की को बचाने में लड़के के पसीने जरूर छूट गए.

Advertisement

मामला चीन का है. 20 वर्षीय युवती अपने पार्टनर से झगड़ा करने के बाद बालकनी में लगी कपड़े सुखाने वाल रस्‍सी से लटक कर वहां से कूदने की धमकी देने लगी.

लड़की का तेज-तर्रार ब्‍वॉयफ्रेंड झट से नीचे पड़ोसियों के घर की ओर भागा और उसने उनसे कहा कि वे खिड़की पर जाकर लड़की से वापस जाने की गुहार लगाएं.

मैदान पर मौजूद प्र‍त्‍यक्षदर्शियों और अपार्टमेंट के पड़ोसी बार-बार महिला से कहते रहे कि वे ऐसा ना करे.

एक प्रत्‍यक्षदर्शी के मुताबिक, 'कपड़े सुखाने वाली रस्‍सी टूट गई और लड़की गिर गई. लेकिन खुशकिस्‍मती यह रही कि लड़की के ब्‍वॉयफ्रेंड ने उसे पकड़ लिया और तब तक पकड़े रखा जब तक कि बचाव दल वहां नहीं पहुंच गया. इस दौरान लड़का बार-बार लड़की से विनती करता रहा.

पड़ोसियों ने भी खूब साथ निभाया. उन्‍होंने लड़की को पकड़े रखने में लड़के की पूरी मदद की. बचाव दल के आने के बाद लड़की को सुरक्षित बचाया जा सक. वैसे, आपको बता दें कि लड़की कुल मिलाकर 20 मिनट तक बालकनी से लटकी रही. देखें वीडियो:

Advertisement
Advertisement