scorecardresearch
 

चमत्‍कार! गर्भ के अंदर ही पैदा हो गई बच्‍ची

क्‍या कभी आपने यह सुना है कि किसी बच्‍चे ने अपनी मां के पेट में ही जन्‍म ले लिया हो, लेकिन ऐसा सच में हुआ है. ग्रीस में एक महिला ने अपने गर्भ में ही बच्‍ची को जन्‍म दे दिया. इस घटना की चौंका देनी वाली फोटो फेसबुक पर अपलोड की गई है.

Advertisement
X
newborn delivered inside amniotic sac
newborn delivered inside amniotic sac

क्‍या कभी आपने यह सुना है कि किसी बच्‍चे ने अपनी मां के पेट में ही जन्‍म ले लिया हो, लेकिन ऐसा सच में हुआ है. ग्रीस में एक महिला ने अपने गर्भ में ही बच्‍ची को जन्‍म दे दिया. इस घटना की चौंका देनी वाली फोटो फेसबुक पर अपलोड की गई है.

Advertisement

दरअसल, ग्रीस की राजधानी एथेंस में एक महिला ने एमनियोटिक थैली में ही बच्‍चे को जन्‍म दे दिया. डॉक्‍टर एरिस टिगरिस ने ऑपरेशन के जरिए बच्‍ची को बाहर निकाला. डॉक्‍टर ने उस पल को रिकॉर्ड कर लिया और उसकी तस्‍वीर अपने फेसबुक पेज पर अपलोड कर दी. तब से यह फोटो अब तक 8000 से ज्‍यादा बार शेयर की जा चुकी है.

डॉक्‍टरों के मुताबिक बच्‍ची को एहसास भी नहीं हो पाया कि वह पैदा हो गई है. वह उसी तरह से बर्ताव कर रही थी जैसे कि वो अभी अपनी मां के गर्भ में ही हो. गौरतलब है कि एमनियोटिक थैली के अंदर पानी और पीले रंग का तरल पदार्थ होता है और इसमें अजन्‍मा बच्‍चा सुरक्षित रहता है और उसे किसी तरह की चोट भी नहीं लगती. वह थैली के अंदर तैरता है और हिलता-डुलता है.

Advertisement

आमतौर पर बच्‍चे के जन्‍म से पहले ही यह थैली अपने आप फट जाती है, जिसे 'वॉटर ब्रेकिंग' कहा जाता है. डॉक्‍टर टिगरिस के मुताबिक इस तरह के केस विरले ही सामने आते हैं. डॉक्‍टर का कहना है कि बच्‍ची को कोई खतरा नहीं है.

हॉलीवुड अभिनेत्री जेसिका अल्‍बा की बेटी का जन्‍म भी कुछ इसी तरह हुआ था. साल 2011 में उनकी बेटी एमनियोटिक थैली के अंदर ही पैदा हो गई थी. तब उन्‍होंने मीडिया से बात करते हुए कहा था, 'डॉक्‍टर ने इससे पहले ऐसा कभी नहीं देखा था. उन्‍होंने नर्स को बुलाकर कहा था, देखो, यह क्‍या है. बच्‍ची के बाहर आते ही थैली अपने आप फट गई.'

जेसिका अल्‍बा ने अपनी बेटी का नाम हेवन रखा है.

Advertisement
Advertisement