डोनाल्ड ट्रंप अमेरिका के अगले राष्ट्रपति होंगे. रिपब्लिकन उम्मीदवार ट्रंप ने डेमोक्रेट हिलेरी क्लिंटन को हरा दिया है. भारत में ज्योतिषियों ने पहले ही इसकी भविष्यवाणी कर दी थी कि ट्रंप का पलड़ा भारी रहने वाला है. यहां हम ज्योतिष के हिसाब से देखेंगे कि ट्रंप किस वजह से हिलेरी पर भारी पड़े हैं.
डोनाल्ड ट्रंप का जन्म 14 जून 1946 को न्यूयॉर्क के जमैका में सुबह 10 बजकर 54 मिनट पर हुआ था. ट्रंप के जन्म के वक्त सिंह लग्न था. सिंह लग्न में पैदा होने वाले वैसे भी काफी आक्रामक और तेज-तर्रार होते हैं. साथ में मंगल बैठा हो तो सोने में सुहागा. ट्रंप के साथ सिंह के साथ मंगल भी है. सिंह लग्न के लिए मंगल बेहद फायदेमंद और मजबूत होता है. सिंह लग्न में मंगल का साथ होने की वजह से ट्रंप का रवैया बेहद खास है. यह उनकी गतिविधियों में भी दिखाई देता है. चाहे वो निजी हों, प्रोफेशनल हों, राजनैतिक हों या सामाजिक. हालात से निपटने का अपना अलग और अनोखा तरीका है.
बिजनेस हो या राजनीति, हर जगह कामयाबी
ट्रंप की कुंडली के मुताबिक लग्न के भगवान सूर्य दसमेश में हैं. दसवां भाव कर्म या प्रोफेशन का होता है जो असीम शक्ति और माइंड पावर देता है. इस वजह से ट्रंप को उनकी जिंदगी के सर्वोच्च पर पहुंचने में मदद मिली चाहे वो बिजनेस हो या राजनीति. हालांकि सू्र्य पर राहु की छाया भी है. और जब कभी लग्न के ईश्वर पर किसी की छाया होती है तो जिंदगी में उस शख्स की उपलब्धियों को कोई खतरा नहीं होता. ट्रंप न सिर्फ तेज-तर्रार बल्कि चतुर बिजनेसमैन भी हैं जो दूसरे से आगे निकलने के लिए किसी हद तक जा सकते हैं.
दुनिया भी देख चुकी है कि ट्रंप किस तरह राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के लिए रिपब्लिकन की पसंद बने और अब हिलेरी क्लिंटन को कड़ी टक्कर दे रहे हैं. ट्रंप की कुंडली में शनि बारहवें भाव में शुक्र के साथ बैठा हुआ है. शनि के लिए यह बहुत अच्छी दशा नहीं है लेकिन शनि 'विपरीत राजयोग' में भी शामिल है और अपने मित्र शुक्र के साथ है. इसी वजह से ट्रंप को कामयाब बिजनेसमैन बनने के लिए काफी मेहनत करनी पड़ी और उनके व्यक्तित्व व तौर-तरीकों की सराहना भी हुई.
दूसरे भाव में बृहस्पति होने से ट्रंप को काफी कामयाबी मिली और धन-दौलत भी आया. 11वें भाव में बुध के होने से उन्हें काफी दौलत हासिल हुई. चंद्रमा ने चौथे भाव में घर कर लिया है और यह केतु से प्रभावित है. इन दोनों ग्रहों की वजह से ट्रंप के व्यक्तित्व को लेकर भ्रम की स्थिति रहती है. जब चंद्रमा प्रभावित होता है तो व्यक्ति अपने बारे में बहुत सोचता है और उसके सामने ऊहापोह की स्थिति बनी होती है. इससे कई चीजों को लेकर गलत धारणा भी बनती है.
राष्ट्रपति चुनाव से ऐन पहले साइबेरिया के एक चिड़ियाघर में जानवरों ने अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव की भविष्यवाणी की. यहां चार साल की बाघिन यूनोना ने हिलेरी को तो फेलिक्स नाम के पोलर बीयर ने ट्रंप को जिताया.
चीन में बंदर ने की थी भविष्यवाणी
चीन में किंग ऑफ प्रॉफिट के नाम से मशहूर जेदा नाम के बंदर ने भविष्यवाणी की है कि डॉनल्ड ट्रंप अमेरिका के अगले राष्ट्रपति होंगे. इस बंदर को हिलेरी क्लिंटन और डोनाल्ड ट्रंप के कट आउट के सामने लाया गया. इसके बाद दोनों के कट आउट के सामने केला रखा गया. बंदर ने ट्रंप के सामने रखा केला उठाया. उसके बाद उसने चूम लिया.
प्रोफेसर ने बता दिया था ट्रंप बनेंगे राष्ट्रपति
अमेरिकी विश्वविद्यालय में इतिहास के मशहूर प्रोफेसर एलन लिचमैन ने भी हाल में भविष्यवाणी कर दी थी कि ट्रंप ही राष्ट्रपति चुनाव जीतेंगे. एलन अपनी सफल भविष्यवाणी के लिए सम्मानित भी किए जा चुके हैं. बताया जाता है कि एलन किसी डाटा के आधार पर नहीं बल्कि 13 प्वाइंट के एक सिस्टम के मुताबिक भविष्यवाणी करते हैं. इसी तरीके का इस्तेमाल कर वैज्ञानिक भूकंप का अनुमान लगाते हैं.