अफगानिस्तान के जलालाबाद में रविवार को आत्मघाती हुआ है, जिसमें अब तक 13 लोगों के मरने की खबर है, जबकि 20 लोग घायल बताए जा रहे हैं. मीडिया में आई खबरों के आधार पर ये जानकारी मिल रही है.
अधिकारियों ने इस बात की पुष्टि की है कि अफगानिस्तान के जलालाबाद में प्रांतीय परिषद के सदस्य ओबइदुल्ला शिनवारी के घर के नजदीक धमाका हुआ है. ये आत्मघाती हमला पीडी3 जलालाबाद में हुआ है.
13 जनवरी को भी अफगानिस्तान में स्थित पाकिस्तान वाणिज्य दूतावास के पास एक घर में कुछ आतंकी घुस गए थे. कई घंटो तक चली गोलीबारी में करीब 7 पुलिसकर्मी मारे गए थे.
जनवरी में ही भारतीय वाणिज्य दूतावास पर भी हमले की साजिश नाकाम हो गई थी. कुछ आतंकियों ने दूतावास के पास एक इमारत में घुसकर गलती से किसी और बिल्डिंग को निशाना बनाया था. सुरक्षा बलों ने कई घंटों की मशक्कत के बाद आतंकियों को ढ़ेर कर दिया था. आतंकियों ने दूतावास में घुसने की कोशिश की थी.