इराक के कई शहरों में सोमवार को कारों में हुए विस्फोट में कम से कम 13 लोगों की मौत हो गई और 150 से अधिक लोग घायल हो गए.
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, आंतरिक मंत्रालय के एक अधिकारी ने कहा कि सोमवार सुबह व्यस्त समय में राजधानी बगदाद में अलग अलग क्षेत्रों में सात कारों में विस्फोट हुआ जिसमें कुल नौ लोगों की मौत हो गई और करीब 50 लोग घायल हो गए.
एक पुलिस सूत्र के मुताबिक उत्तरी इराक के शहर तुज-खुर्मातो में तीन अलग-अलग कार बम विस्फोटों में कुल तीन लोग मारे गए और करीब 42 लोग घायल हो गए. यह शहर बगदाद से करीब 200 किलोमीटर की दूरी पर है.
इसी तरह बगदाद से 250 किलोमीटर उत्तर किरकुक शहर में हुए तीन कार बम विस्फोटों में कम से कम एक व्यक्ति की मौत हो गई और 14 घायल हो गए. बगदाद से 375 किलोमीटर दक्षिण नसरिया शहर में दो कार बम विस्फोटों में कम से कम 14 लोग घायल हुए.
बगदाद से 150 किलोमीटर उत्तर डॉर शहर के पुलिस नाके पर एक आत्मघाती हमलावर ने अपने शरीर में लगाए बम में विस्फोट कर लिया, जिसमें 13 पुलिसकर्मी घायल हो गए.
इसके अलावा बगदाद से दक्षिण बाबिल प्रांत के दो शहरों में दो और कार बम विस्फोट हुए जिसमें कुल 19 लोग घायल हो गए. उल्लेखनीय है कि शनिवार को विभिन्न प्रांतों में परिषद सदस्यों के निर्वाचन के लिए मतदान होना है, जिसकी तैयारियों इन शहरों में चल रही हैं.